view all

जस्टिन बीबर से पहले उनकी लंबी डिमांड लिस्ट भारत पहुंची

जस्टिन का कॉन्सर्ट 10 मई को नवी मुंबई के.डी.वाई पाटिल स्टेडियम में व्हाइट फॉक्स इंडिया नामक कंपनी आयोजित करा रही है

FP Staff

इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर 10 मई को मुंबई में कॉन्सर्ट करेंगे. इसके लिए उनके फैंस में खासा उत्साह है. जस्टिन के फैंस पूरी दुनिया में ही हैं.

10 मई को नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट को व्हाइट फॉक्स इंडिया नाम की कंपनी आयोजित करा रही है.


जस्टिन बीबर तो अभी तक भारत नहीं पहुंचे हैं. लेकिन उनसे पहले उनकी डिमांड लिस्ट भारत पहुंच गई है. इसे आप जस्टिन के नखरे भी कह सकते हैं, लेकिन जस्टिन की लोकप्रियता और स्टारडम के सामने उनके फैंस को ये लिस्ट कुछ नहीं है.

जस्टिन की डिमांड लिस्ट:

होटल में कुल 13 कमरे बुक किए जाएं. सुरक्षा कारणों से एक नहीं, बल्कि दो फाइव स्टार होटल बुक किए जाएं.

बीबर के ड्रेसिंग रूम के सभी पर्दे सफेद हों. कमरे में कांच का फ्रिज हो.

बीबर के कमरे में 24 पानी की बोतलें, 4 एनर्जी ड्रिंक, 6 विटामिन वॉटर की बोतलें, 6 क्रीम सोडा और कई किस्म के फलों का रस रखा जाए.

खाने की वैरायटी बनाए रखने के लिए भी एक लंबी लिस्ट दी गई है, जिसमें वेज और नॉन वेज, दोनों किस्म का खाना शामिल है.

हेल्थ फ़ूड के नाम पर नारियल पानी, बादाम शेक, प्रोटीन पॉउडर, ऑर्गेनिक शहद व केले और हर्बल चाय समेत फ्रेश फल रखने हैं.

उनके इर्दगिर्द कहीं भी लिली के फूल नहीं होने चाहिए.

बीबर की पूरी टीम के लिए कई साइज़ की टी-शर्ट भी इस लिस्ट में मांगी गई हैं.

इसके अलावा जस्टिन बीबर के काफ़िले को ले जाने के लिए 10 लग्ज़री कारें, 2 वॉल्वो बसें बुक की जाएं.

इन कारों को सुरक्षा देने के लिए महाराष्ट्र सरकार की ज़ेड प्लस सिक्योरिटी टीम साथ में होना चाहिए.

बीबर के अपने 8 सुरक्षा गार्ड भी उनकी सुरक्षा में साथ रहेंगे.

परफ़ॉर्म करने के लिए होटल से स्टेडियम तक बीबर सड़क के रास्ते नहीं, बल्कि चॉपर (हेलिकॉप्टर) से जाएंगे.

बीबर की ट्रैवलिंग डिमांड को देखते हुए आयोजकों को एक प्राइवेट जेट प्लेन बुक करना है.

बीबर जब सफ़र करेंगे तो 10 कंटेनर माल उनके साथ आएगा, जिसमें उनका सोफा सेट, प्ले-स्टेशन, वॉशिंग मशीन और टेबल-टेनिस की टेबल जैसे सामान शामिल होंगे.