view all

जॉली एलएलबी 2 पर अक्षय कुमार: 'असली जॉली' अरशद का शुक्रगुजार हूं

अक्षय कुमार 2017 के लिए अपनी चार फिल्मों का एलान कर दिया है.

Seema Sinha

जहां शाहरुख खान और सलमान खान जैसे स्टार जहां साल में औसतन दो फिल्में करना पसंद करते हैं, वहीं अक्षय कुमार अपनी दमदार प्लानिंग और हिसाब-किताब के साथ साल में कम से चार फिल्में तो करते ही हैं.

हर साल की तरह अक्षय कुमार 2017 के लिए अपनी चार फिल्मों का एलान कर दिया है. इस साल आने वाली उनकी चारों फिल्में अलग तरह की हैं. 10 फरवरी को अक्षय की ‘जॉली एलएलबी 2’ आ रही है जबकि 2 जून को ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ और 19 अक्टूबर को रजनीकांत के साथ उनकी ‘2.0’ रिलीज होगी. अक्षय की चौथी फिल्म का नाम ‘पदमन’ है जिसकी शूटिंग मार्च में शुरू होने वाली है.


19 अक्टूबर को रजनीकांत के साथ अक्षय कुमार की ‘2.0’ रिलीज होगी.

अक्षय कैसे कर लेते हैं इतना सब 

हर कोई अक्षय से एक ही सवाल पूछना चाहता है. अपनी इस रफ्तार को वह बरकार कैसे रख पाते हैं? अक्षय कुमार कहते हैं, 'मेरे भीतर इतना स्टैमिना है कि साल में बतौर एक्टर तीन से चार फिल्में और बतौर निर्माता चार फिल्में कर सकूं.'

अक्षय कुमार तो शिद्दत से इस बात को मानते हैं कि किसी फिल्म को पूरा होने में 60-70 दिन से ज्यादा नहीं लगने चाहिए. यहां तक कि ‘हाउसफुल3' जैसी मल्टीस्टारर को भी उन्होंने सिर्फ 38 दिन में पूरा कर लिया था.

‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय कुमार एक ऐसे वकील का रोल निभा रहे हैं जो व्यवस्था पर सवाल उठाता है.

जॉली एलएलबी के पहले भाग में अरशद वारसी थे.

अक्षय कहते हैं, 'किसी फिल्म को अगर आप तीन से चार महीने में पूरा कर लेते हैं तो अच्छा लगता है क्योंकि थोड़े से समय के लिए आप उस किरदार को जी रहे होते हैं. अगर किसी फिल्म की शूटिंग लंबी खिंच जाती है तो आप बोर होने लग जाते हैं, भले आप बेहतरीन किरदार ही क्यों न निभा रहे हों. मैं अपनी फिल्म को ज्यादा से 3 महीने में पूरी कर लेना पसंद करता हूं. अगर कोई फिल्म 5-6 महीने से ज्यादा खिंच जाती है तो फिर मुझे काम करने में मजा नहीं आता. जैसे ही मैं फिल्म शुरू करता हूं तो फिल्म बनाने वालों से कह देता हूं कि चलो इसे झटपट खत्म करते हैं.'

दबाव में हैं अक्षय

अक्षय कुमार कहते हैं कि किसी रोल के लिए खुद को तैयार करने की बजाय वह डायरेक्टर के कहे मुताबिक चलना ज्यादा पसंद करते हैं. वह कहते हैं, 'सुभाष कपूर (निर्देशक) के साथ काम करके बहुत मजा आया. पहली बार मैं वकील का रोल निभा रहा हूं और मुझे मजा आया क्योंकि इस फिल्म में मुझे कई मजेदार मामलों को सुलझाते हुए दिखाया गया है. मुझे याद है कि ‘रुस्तम’ रिलीज होने के एक दिन बाद मैंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. और आज मैं यहां बैठकर फिल्म का प्रमोशन कर रहा हूं.'

फिल्म में हुमा कुरैशी भी दिखाई देंगी जो अक्षय कुमार की पत्नी का रोल कर रहे हैं और उन्हें 'अपना पेग और खाना समय पर चाहिए.'

जॉली एलएलबी 2 में हुमा कुरैशी भी हैं.

2013 में आई ‘जॉली एलएलबी’ में अभिनेता अरशद वारसी ने मुख्य किरदार निभाया था और इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था. अरशद वारसी कह चुके हैं कि फिल्म की दूसरी किस्त में भी वही काम करने वाले थे लेकिन फिर फिल्म निर्माताओं को “ज्यादा बड़ा स्टार” चाहिए था जो उन्हें अक्षय कुमार में मिल गया.

देखा जाए तो ‘जॉली एलएलबी 2’ ज्यादा व्यावसायिक लग रही है. साफ तौर पर इसकी वजह ज्यादा बड़े स्टार की मौजूदगी है. हालांकि अक्षय कुमार बड़ी विनम्रता के साथ कहते हैं, 'मैं अरशद वारसी का शुक्रगुजार हूं, उन्होंने मुझे यह फिल्म करने का रास्ता दिखाया है. कमर्शल या नॉन कमर्शल की बात नहीं है. मैं सिर्फ अशरद के नक्शे कदम पर चला हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि यह फिल्म भी उतनी ही कामयाब रहे जितनी पहली वाली रही थी. अरशद ने पहली फिल्म को कामयाब बनाया था और उसी के बाद यह बड़ी फिल्म बनी है और अब प्रेशर मुझ पर है. जब कोई स्टार विशेष किरदार से जुड़ा हुआ और लेखक का सलीके से पकाया हुआ रोल करता है तो कहीं न कहीं दबाव तो रहता ही है.'

अवॉर्ड नहीं रिवार्ड में यकीं

अक्षय कुमार ने इस साल के फिल्म फेयर नॉमिनेशन को लेकर भी बात की. बेहतरीन अभिनेता की श्रेणी में अक्षय कुमार को अनदेखा किए जाने पर कई लोगों ने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जताई. ‘एयरलिफ्ट’ और ‘रुस्तम’ में अक्षय के काम को काफी सराहा गया था. अक्षय कुमार फैन क्लब की तरफ से कुछ ट्वीट किए जाने के बाद ट्विटर पर #FilmfareAwardsOnSale यानी फिल्मफेयर अवॉर्ड्स बिकाऊ है तेजी से और तीखे अंदाज में ट्रेंड करने लगा.

तो जब अक्षय कुमार के काम को अनदेखा किया जाता है तो उन्हें कैसे लगता है?

अक्षय कुमार कहते हैं, 'हो सकता हूं कि मैं अवॉर्ड का हकदार नहीं हूं क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हो सकते हैं जिन्होंने बेहतर काम किया हो. अवॉर्ड अच्छे होते हैं, इसीलिए मैं अवॉर्ड्स में विश्वास करना बंद नहीं करूंगा और उन पर सवाल नहीं उठाऊंगा.'

कॉफी विद करण में पत्नी ट्विंकल के साथ अक्षय.

एक सवाल पर अक्षय थोड़ा का भड़क भी गए. जब अक्षय से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने साथ कई फिल्मों में काम करने वाली करीना कपूर खान को हाल में यह सलाह दी है कि अवॉर्ड में नहीं बल्कि रिवार्ड में विश्वास रखो. अक्षय ने कहा, 'क्या यह बात आपको करीना ने बताई है? इसे तो राज रखा जाना था, मैंने उन्हें भरोसे में लेकर यह बात कही थी. मैंने बस उनसे इतना कहा कि उन्हें सिर्फ अपने काम पर ध्यान लगान चाहिए और बहुत ज्यादा नहीं सोचना चाहिए.'

जब एक्शन से थके

अक्षय कुमार ने अपने 26 साल के बॉलीवुड करियर में बहुत सी एक्शन फिल्में की हैं, लेकिन हाथ उन्होंने हर तरह की फिल्मों पर आजमाया है.

अक्षय कुमार कहते हैं, 'अभी हाल ही में मैंने अपने काम का मजा लेना शुरू किया है. अब मुझे तरह तरह के ऑफर मिल रह है जो मुझे अच्छा लगता है. मेरी शुरुआत एक्शन हीरो के तौर पर हुई. मैंने आठ-दस साल तक रोजाना एक्शन किया. कोई सोचता ही नहीं था कि मुझसे एक्शन के अलावा भी कुछ और कराए. यह बात मुझे चुभने लगी. मैंने सीखा कि आप एक इमेज में बंध कर नहीं रह सकते. आपको अलग अलग तरह की इमेज रखनी होंगी. वरना न सिर्फ लोग कहने लगेंगे, बल्कि आप खुद बोर होने लग जाते हैं.'

अक्षय ने एक्शन फिल्मों से शुरुआत की थी.

अक्षय कुमार कहते हैं, 'मुझे अब भी याद है कि एक दिन मैं एक एक्शन फिल्म की शूटिंग के लिए जा रहा था. मैं 11वीं मंजिल पर ठहरा हुआ था. तो मैं लिफ्ट में दाखिल हुआ. जब मैंने आइने में खुद को देखा, तो उसने मुझसे कहा, ‘तुम आज भी वही एक ही काम करने जा रहे हो? तीन लात और दो घूंसे मारने? क्या तुम पूरी जिंदगी यही एक काम करते रहोगे?’ इससे मेरी आंखें खुलीं. मैंने कुछ अलग करने की ठानी. मैंने प्रियदर्शन सर से बात की और उन्हें विश्वास था कि मैं कॉमेडी कर सकता हूं. मुझे अपने आप पर यह भरोसा नहीं था. मैंने राजकुमार संतोषी और नीरज वोरा से कॉमेडी सीखी.'

प्रियदर्शन का जवाब नहीं

अक्षय कुमार प्रियदर्शन की बहुत इज्जत करते हैं. उन्होंने प्रियदर्शन के निर्देशन में हेराफेरी, गरम मसाला, भागमभाग और भूलभुलैया जैसी फिल्मों में काम किया है. हालांकि प्रियदर्शन के साथ फिर से कोई फिल्म करने की अभी अक्षय कुमार की कोई योजना नहीं है, लेकिन वह उनकी बहुत तारीफ करते हैं.

हेराफेरी से अक्षय ने कॉमेडी की शुरुआत की.

अक्षय कुमार कहते हैं, 'मुझे प्रियदर्शन का काम बहुत पसंद है. वह बहुत ही जीनियस आदमी हैं. कोई भी प्रियदर्शन से बेहतर कॉमेडी नहीं बना सकता. वह 30-40 दिन में फिल्म को खत्म कर देते हैं. वह अपनी स्क्रिप्ट खुद लिखते हैं, डायरेक्शन के साथ साथ उसे एडिट भी खुद ही करते हैं. वह बहुत ही काबिल हैं.'

अक्षय कुमार सिर्फ पैसे के लिए अभिनय की दुनिया में आए. लेकिन उनका कहना है कि जैसे जैसे समय बीतता गया, वह एक ‘एक जबरदस्त जुनूनी एक्टर’ बनने लगे और यह बदलाव 1999 में आई फिल्म ‘संघर्ष’ से आया. वह बताते हैं, 'जब मेरे पास अच्छा खासा बैंक बैलेंस हो गया तो मैंने जोखिम उठाना शुरू कर दिया. अगर मैं याद करूं तो संघर्ष ने बतौर एक्टर मेरी सोच को बदल दिया. मुझे अपने काम से प्यार होने लगा और अब में जुनून के साथ अभिनय करता हूं.'

काबिल की तरीफ

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर हाल में ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ को अच्छी फिल्म बताया. उनका मानना है कि इन एक्टरों के बीच अच्छे संबंध बनाए रखने में सोशल मीडिया खासा मददगार साबित हो रहा है.

अक्षय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.

वह कहते हैं, 'बहुत बार लोग कुछ भी लिखते रहते हैं. एक्टरों के बीच में दिक्कत भी होती है, लेकिन मीडिया राई का पहाड़ बना देता है. चीख चीख कर हेडलाइन दी जाती हैं. बढ़ा चढ़ा कर चीजों को पेश किया जाता है. अब आप सोशल मीडिया के जरिए इन समस्याओं को हल कर सकते हैं. मुझ पर अक्सर ये आरोप लगते हैं कि मैं फिल्म में अपने साथ काम करने वाले अभिनेताओं का रोल छोटा करवा देता हूं. क्या मुझमें डायरेक्टर के एडिटिंग रूम में दाखिल होने की ताकत है? मैं किसी का रोल कटवा दूंगा और भला डायरेक्टर चुपचाप बैठ सब देखता रहेगा? प्रियदर्शन की एक फिल्म के साथ ऐसा हुआ था और वह एक पत्रकार से बहुत नाराज हो गए थे.'

अक्षय-सलमान-करण एक साथ

पहली बार दो अभिनेता और निर्माता अक्षय कुमार और सलमान खान एक नामी निर्माता और निर्देशक करण जौहर के साथ मिल कर एक फिल्म करने जा रहे हैं जो 2018 में रिलीज होनी है.

सलमान-अक्षय-करण एक साथ काम कर रहे हैं.

इस फिल्म का अभी कोई नाम नहीं रखा गया है लेकिन इसका निर्माण सलमान खान और करण जौहर करेंगे जबकि फिल्म में हीरो अक्षय कुमार होंगे. फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह होंगे जिन्होंने इससे पहले पंजाबी फिल्मों डायरेक्ट की हैं. अक्षय कुमार और करण जौहर ने अभी तक कभी एक साथ काम नहीं किया है जबकि अक्षय और सलमान ने ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘जानेमन’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम किय है.

हालांकि अक्षय कुमार अभी इस फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहते हैं. वह इतना ही कहते हैं, 'अभी कुछ तय नहीं हुआ है और अगर मैंने कुछ बताया तो मेरा कॉन्ट्रैक्ट रद्द हो सकता है.' उन्होंने कहा, 'यह बहुत ही बड़ी बात है कि सलमान जैसा इतना बड़ा स्टार एक दूसरे एक्टर से अपने लिए फिल्म करने को कह रहा है. ऐसे हॉलीवुड में होता हैं, लेकिन यहां कभी मैंने ऐसा नहीं देखा.'

इत्तेफाक से सलमान भी ‘जॉली एलएलबी 2’ के ट्रेलर का हिस्सा हैं. इसमें सलमान को उनकी निजी जिंदगी से जुड़ा एक डायलॉग दिया गया है.

ट्रेलर में अक्षय कुमार पूछते हैं, 'सलमान खान की शादी कब होगी?' इस बारे में वह कहते हैं, 'चिंता मत करिए और विवाद खड़े मत करिए. इस बारे में सलमान को पता है. इसी के बाद ही उन्होंने मुझे इस फिल्म के लिए साइन किया है.'

देखिए जॉल एलएलबी 2 का ट्रेलर रिव्यू