view all

यूनिफार्म नीलाम विवाद: जॉन अब्राहम ने किया अक्षय-ट्विंकल का समर्थन

फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ में जॉन अब्राहम भी भारतीय सैनिक की वर्दी पहने नजर आएंगे

Akash Jaiswal

जॉन अब्राहम ने अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के 'रुस्तम यूनिफार्म नीलाम' वाले कैंपेन के समर्थन में अपना बयान दिया है. शुक्रवार को जॉन की फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ का ट्रेलर रिलीज किया गया. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर मीडिया से बात करते हुए जॉन ने कहा, "मैं यहां राजनीतिक रूप से सही नहीं होऊंगा लेकिन मैं अक्षय कुमार के साथ खड़ा हूं.”

आपको बता दें ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में ट्विटर पर ऐलान किया कि फिल्म ‘रुस्तम’ में उनके पति अक्षय कुमार द्वारा पहने गए यूनिफार्म (नेवी ऑफिसर यूनिफार्म) को नीलाम किया जाएगा. नीलामी से आए पैसों को समाज कार्यो में लगाया जाएगा.


इस मुहीम में अक्षय ने भी ट्विंकल का साथ दिया. लेकिन यूनिफार्म नीलामी के आइडिया के चलते अक्षय और ट्विंकल को विवादों ने घेर लिया. कई नेवी अफसर इस नीलामी को अपमान बताते हुए इसकी निंदा करने लगे. इतना ही नहीं, अक्षय और ट्विंकल को इस मामले में लीगल नोटिस भी भेजा गया.

बात करें फिल्म ‘परमाणु’ की तो इस फिल्म में जॉन के साथ डायना पेंटी ने काम किया है. ये फिल्म 1998 में पोखरण में हुए परमाणु बम परिक्षण पर आधारित है. इस फिल्म में जॉन एक आर्मी असफर के रूप में नजर आएंगे. ये फिल्म 25 मई को रिलीज होने जा रही है.