view all

RIP : नहीं रहे सलमान खान के करियर को अपनी कलम से दिशा देने वाले राइटर जलीस शेरवानी

जलीस शेरवानी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे वो फिल्म राइटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे

Hemant R Sharma

बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और स्क्रीन राइटर जलीस शेरवानी का आज निधन हो गया. जलीस शेरवानी यूपी के कासगंज के रहने वाले थे और लंबे वक्त से मुंबई में रहकर फिल्मों में गानों से लेकर डायलॉग और स्क्रीन राइटर का काम कर रहे थे.

जलीस शेरवानी ने पिछले साल आई सलमान खान की कई फिल्मों के गाने लिखे थे, जिनमें दबंग 2, दबंग, गर्व, तुमको न भूल पाएंगे के गाने लिख चुके थे. सलमान के करियर को नई राह दिखाने वाली फिल्म वॉन्टेड भी उन्होंने लिखी थी.


कुछ फिल्मों में उन्होंने छोटे छोटे कई रोल्स भी किए थे. सिंगर सोनू निगम ने उनके निधन पर मैसेज करके उनके चले जाने को बॉलीवुड में बड़ा नुकसान बताया है.

सलमान खान की फिल्म वॉन्टेड का एक सीन, इसी फिल्म ने उनकी किस्मत को ऐसा बदला कि उन्होंने आज तक फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा

पिछले कुछ वक्त से बीमारी से जूझ रहे जलीस शेरवानी फिल्म राइटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे. सलमान की फिल्म बागी के डायलॉग्स लिखने के अलावा उन्होंने एक था राजा, प्रतिघात, माफिया जैसी फिल्मों को भी अपनी कलम की धार से निखारा.