view all

धमकी : पद्मावती को रिलीज किया तो तोड़ देंगे सिनेमाहॉल - जय राजपूताना संघ

आज ही पद्मावती का ट्रेलर लॉन्च किया गया है और इस पर राजनीति शुरू हो गई है

Hemant R Sharma

पद्मावती का ट्रेलर लॉन्च होते ही बवाल शुरू हो गया है. जय राजपूताना संघ नाम के संगठन ने पीवीआर सिनेमा को एक पत्र लिखकर धमकी दी है कि अगर उन्होंने फिल्म पद्मावती को अपने थिएटर्स में रिलीज किया और उसके बाद अगर उनका कोई नुकसान हुआ तो उसकी जिम्मेदारी पीवीआर की खुद की होगी.

आज दिन में करीब 1 बजकर 3 मिनट पर जैसे ही इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया, पूरा बॉलीवुड खुशी से झूम उठा. फैंस दीपिका, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की शान में कसीदे पढ़ने लगे. ऐसे में इस बात का शक था कि या तो राजपूत करणी सेना या फिर कोई दूसरा हिंदूवादी संगठन इस फिल्म के सीधे तौर पर विरोध में उतर सकता है.


और रात होते-होते जय राजपूताना संघ का एक पत्र पीवीआर सिनेमा को धमकी के रूप में सामने आ ही गया.

ये है पीवीआर सिनेमा को राजपूताना संघ की धमकी भरा पत्र

इस पत्र में कहा गया है कि इस फिल्म में रानी पद्मावती के चरित्र को गलत तरीके से पेश किया गया है ऐसे में क्षत्रिय समाज के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

इसलिए 1 दिसंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म को अगर पीवीआर ने रिलीज किया तो वो नुक्सान के लिए खुद ही जिम्मेदार होंगे.

अब देखना ये है कि सरकार इस फिल्म की रिलीज के लिए सुरक्षा के क्या उपाय करती है.

यहां देखिए पद्मावती का धमाकेदार ट्रेलर