view all

केरल आपदा : सलमान खान को हीरो बनाने के चक्कर में 'जीरो' बने जावेद जाफरी

जावेद जाफरी ने कल ट्वीट किया था - मैंने सुना है कि सलमान खान ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए 12 करोड़ रुपए का दान दिया है

Hemant R Sharma

एक्टर जावेद जाफरी एक नए विवाद में फंस गए हैं. कल उन्होंने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी कि सलमान खान ने केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए 12 करोड़ रुपए की धनराशि दान दी है.

लेकिन बिना कंफर्म किए उन्होंने इस जानकारी को ट्टविटर पर डाल दिया, जिसके बाद से सलमान खान के बारे में ये न्यूज वायरल हो गई और भाई के फैंस ने ट्टविटर को बधाइयों से रंग दिया.


जावेद जाफरी के इस ट्वीट के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा, कुछ ट्रोलर्स ने तो केरल के सीएम का ट्वीट भी उन्हें भेजा जिसमें बॉलीवुड स्टार्स के दान के बारे में आधिकारिक जानकारी दी गई है. इस ट्वीट में सलमान खान का नाम कहीं भी नहीं था.

अपनी इस गलती को मानते हुए जावेद जाफरी ने सलमान खान के बारे में सुनी सुनाई बात पर 12 करोड़ रुपए के दान वाले ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया.

जावेद जाफरी के सलमान खान के समर्थन में किए गए इस झूठे प्रचार के लिए उन्हें फिलहाल ट्वविटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

ये है वो ट्वीट जिसने जावेद जाफरी को हीरो से जीरो बना दिया.

सलमान खान इन दिनों माल्टा में हैं जहां वो अपनी फिल्म भारत की शूटिंग खत्म कर चुके हैं. जल्दी ही वो भारत लौटने वाले हैं. जहां वो अपने जीजा आयुष शर्मा की फिल्म का प्रमोशन का हिस्सा भी बनेंगे.

Good News : सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ को लेकर माल्टा से आई बड़ी खबर

आपको बता दें कि पिछले दिनों केरल में दान के मुद्दे पर ट्रोलर्स ने एक्टर परेश रावल को ट्रोल कर दिया गया था.