view all

Oscar 2019: बांग्लादेश ने ऑस्कर के लिए चुनी इरफान खान की यह फि‍ल्‍म, पहले किया था बैन

इरफान खान इन दिनों न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी से जूझ रहे हैं.

Hemant R Sharma

बॉलीवुड के दमदार एक्‍टर इरफान खान इन दिनों न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी से जूझ रहे हैं. अब वहीं इरफान और उनके फैंस को लेकर एक अच्‍छी खबर सामने आई है. खबर है कि इरफान खान स्टारर बांग्लादेशी फिल्म 'दूब: नो बेड ऑफ रोजेज' को बांग्लादेश ने 2019 ऑस्कर के लिए भेजा है. एक्‍टर की इस फिल्‍म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म केटेगरी के लिए सलेक्ट किया गया है.


इसेक साथ ही बता दें कि 91वें एकेडमी अवॉर्ड्स का ऐलान 24 फरवरी 2019 को होगा. गौरतलब है कि पहले इस फिल्‍म को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया था. लेकिन फिर बाद में रिलीज कर दिया गया. दरअसल, यह फिल्‍म बांग्लादेश के दिवंगत लेखक और फिल्म निर्माता हुमायूं अहमद के जीवन पर बने होने की खबरों के कारण विवादों में रही थी.

फि‍ल्‍म में इरफान खान मुख्‍य भूमिका में में हैं. उनके अलावा भारतीय कलाकार पार्णो मित्रा और नुसरत इमरोज तिशा और बांग्लादेशी कलाकार रूकैया प्राची अन्य भूमिकाओं में हैं. ऑस्कर अवार्ड समारोह का आयोजन 24 फरवरी, 2019 को होना है.