view all

चीन में ‘हिंदी मीडियम’ ने मचाई धूम, दो दिन में ही कमा डाले इतने करोड़

भारत में इस फिल्म ने कमाए थे 70 करोड़ रुपए

Arbind Verma

बेशक इरफान खान की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ रिलीज हो गई है लेकिन उनकी पिछली रिलीज फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ ने चीन में धमाल मचा रखा है. 4 अप्रैल को ये फिल्म चीन में रिलीज की गई थी जिसके बाद इसने महज दो दिनों में ही 63 करोड़ का कारोबार कर लिया है.

चीन में हिंदी मीडियम का जलवा कायम


इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ चीनी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस फिल्म ने महज दो दिनों के भीतर ही तकरीबन 63 करोड़ का कारोबार कर लिया है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 33.6 करोड़ की कमाई कर ली थी जबकि दूसरे दिन इस फिल्म की 62.50 लाख डॉलर की कमाई हुई. इस फिल्म के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो इस फिल्म ने आमिर की ‘दंगल’ और सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’ को काफी पीछे छोड़ दिया है. एक बड़ी बात ‘हिंदी मीडियम’ के लिहाज से ये है कि इसे चीन में 18,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.

भारत में कमाए 70 करोड़ रुपए

इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. कुछ वक्त पहले ये भी खबरें आ रही थीं कि इस फिल्म का सीक्वल बनने वाला है जिसमें इरफान फिर से नजर आने वाले हैं.