view all

टीआरपी : भारत-पाकिस्तान फाइनल के आगे सास-बहू की साजिश पड़ी पस्त

टीआरपी रेस में इंडिया और पाक का फाइनल मैच रहा अव्वल, वहीं दूसरे नंबर पर आ कर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने सबको चौंका दिया

Rajni Ashish

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते की बार्क की टीआरपी रिपोर्ट आ गयी है. बार्क की 25वें हफ्ते की रेटिंग आ गई है. इस बार टीआरपी लिस्ट में सास-बहू सीरियल्स को क्रिकेट के खेल ने क्लीन बोल्ड कर दिया.

इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए फाइनल मैच को नेशनल चैनल दूरदर्शन पर सबसे ज्यादा देखा गया है. चलिए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते कौन सा शो रहा टॉप पर रहा और कौन सा शो टीआरपी रेस में पिछड़ गया है.


टीवी शोज की इस बार की टीआरपी रेटिंग में इस हफ्ते भी कलर्स के पॉपुलर 'नागिन 2' की रेटिंग नीचे गिर गई है. ये शो वैसे तो अब ऑफ-एयर हो गया है लेकिन इस वीक 5670 इम्प्रेशंस के साथ ये शो रहा छठवें नंबर पर रहा .

दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का इंडिया और पाकिस्तान का फाइनल मैच 8631 इम्प्रेशंस के साथ इस हफ्ते टॉप पर है.

जबकि सब टीवी के फॅमिली कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 6092 इम्प्रेशंस के साथ जबरदस्त छलांग मारते हुए सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.

जी टीवी का सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' 6033 इम्प्रेशंस के साथ इस हफ्ते तीसरे स्थान पर है.

5887 इम्प्रेशंस के साथ चौथे नंबर पर इस हफ्ते स्टार प्लस का फैमिली ड्रामा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जा पंहुचा है.

जी टीवी का सबसे पॉपुलर धारावाहिक 'कुमकुम भाग्य' इस हफ्ते 5719 इम्प्रेशंस के साथ पांचवे नंबर पर पहुंच गया है.

इस हफ्ते के सीरियल्स की टीआरपी लिस्ट इस प्रकार है

इम्प्रेशंस (हजार में)

शहरी

1-इंडिया-पाकिस्तान फाइनल मैच (दूरदर्शन) -8631

2-तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सोनी सब) -6092

3-अमूल सारेगामापा लिटिल चैंप्स (जी टीवी) -6033

4-ये रिश्ता क्या कहलाता है (स्टार प्लस) -5887

5-कुमकुम भाग्य (जी टीवी) -5719

6-नागिन - सीजन 2 (कलर्स) -5670

7-शक्ति - अस्तित्व के एहसास की (कलर्स) -4811

8-द कपिल शर्मा शो (सोनी टीवी) -4464

9-साथ निभाना साथिया (स्टार प्लस) -4431

10-शनि (कलर्स) -4422