view all

अब अगले साल आएगी ऋतिक की फिल्म

आनंद कुमार की बायोपिक में काम करेंगे ऋतिक, साइन की फिल्म

Hemant R Sharma

ऋतिक रोशन जल्द ही बिहार के फेमस इंस्टीट्यूट सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार की बायोपिक करते दिखाई देंगे. काफी समय से ये बातें मीडिया में आ रही थी कि ऋतिक इस फिल्म को करेंगे पर अब जाकर ऋतिक ने इस फिल्म को साइन कर लिया है. ये फिल्म अगले साल 23 नवंबर को रिलीज होगी.


ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके ये जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है. उन्होंने लिखा कि, ‘आनंद कुमार की बायोपिक ऋतिक रोशन कर रहे हैं जिसे फैंटम और रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करेंगे’. ये फिल्म विकास बहल के निर्देशन में बन रही है.

सूत्रों के मुताबिक, आनंद कुमार की इस बायोपिक में करीब 20 बिहारी कलाकारों को काम करने का मौका मिलेगा. इस फिल्म के सिलसिले में विकास बहल कुछ दिनों पहले ही पटना आए थे. इस बायोपिक में आनंद के जीवन के संघर्ष से लेकर आज राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाने और छात्रों के परिवेश तक को दिखाया जाएगा.

आज शायद हर कोई ये जानता है कि सुपर 30 संस्थान आर्थिक तौर पर कमजोर बच्चों को मुफ्त में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाता है. सुपर 30 का संचालन करने वाले आनंद कुमार रामानुज स्कूल ऑफ मैथेमेटिक्स नामक संस्थान का भी संचालन करते हैं. सुपर 30 को रामानुज स्कूल ऑफ मैथेमेटिक्स संस्थान के बूते ही चलाया जाता है.

आपको बता दें कि साल 2009 में पूर्व जापानी क्वीन और अभिनेत्री नोरिका फूजिवारा ने सुपर 30 इंस्टीट्यूट पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई थी और इसी साल नेशनल जियोग्राफिक चैनल ने भी सुपर 30 के उपर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई थी.