view all

Shocking: अब नहीं होगा ऋतिक की फिल्म ‘सुपर 30’ से कंगना की ‘मणिकर्णिका’ का सामना

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के विवाद के बाद कई लोग इस तरह के मामले उजागर कर रहे हैं

Arbind Verma

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के विवाद के बाद कई लोग इस तरह के मामले उजागर कर रहे हैं. साल 2015 के एक मामले में ‘सुपर 30’ के डायरेक्टर विकास बहल पर भी यौन शोषण के आरोप लगे हैं, जिसके बाद उनके ऊपर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि ऋतिक की फिल्म ‘सुपर 30’ इस मामले को लेकर खटाई में पड़ जाए.

क्या टल जाएगी सुपर 30’ की रिलीज?


ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ अब मुश्किल में पड़ती नजर आ रही है. इस फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद कई तरह के सवाल उन पर उठाए गए हैं. IFTDA ने भी उनसे जवाब मांगा है. हालांकि विक्रमादित्य मोटवाने और अनुराग कश्यप के जरिए सवाल उठाए जाने के बाद विकास बहल ने दोनों को नोटिस भेजा है लेकिन ये मामला भी तनुश्री और नाना की तरह पेचीदा होता जा रहा है. इस विवाद के सामने आने के बाद ऋतिक रोशन ने कहा था कि उनके लिए ऐसे इंसान के साथ काम करना नामुमकिन है. ऋतिक ने एक ट्वीट कुछ दिनों पहले किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि, ‘मेरे लिए ऐसे किसी भी इंसान के साथ काम करना नामुमकिन है जो ऐसा घिनौना काम करे. मुजे इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं है लिकिन मैंने ‘सुपर 30’ के निर्माताओं से रिक्वेस्ट किया है कि वो मामले की तह तक जाएं और कड़े कदम उठाएं. अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.’

अब मणिकर्णिका से नहीं होगी टक्कर

पिंकविला में छपी खबर के मुताबिक, ‘सुपर 30’ का सामना अब कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ से नहीं होगा. पिंकविला को सूत्र ने जानकारी दी है कि, ‘सुपर 30 की रिलीज डेट को मार्च तक खिसकाया जा सकता है. अब ऋतिक की फिल्म कंगना की फिल्म से क्लैश नहीं करेगी.’