view all

भारत में प्रमोशन करना चाहती है यह पाकिस्तानी अभिनेत्री

सबा को भारत आकर फ़िल्म प्रमोशन की इजाज़त मिली तो अन्य पाकिस्तानी कलाकारों के लिए भी रास्ते खुल जाएंगे

FP Staff

बॉलीवुड फ़िल्म 'हिंदी मीडियम' से डेब्यू कर रही पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर अपनी फ़िल्म के प्रमोशन के लिए भारत आना चाहती है.

लेकिन उरी हमले के बाद पाकिस्तानी आर्टिस्टों पर लगे अनौपचारिक प्रतिबंध के चलते उन्हें वीज़ा नहीं मिल पा रहा.


उरी हमले के बाद से भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने को लेकर ख़ासा तनाव की स्थिति है और ऐसे में सबा को भारत बुलाना निर्माताओं के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

बाकी कलाकारों के लिए क्यो खुल जाएंगे रास्ते ?

सबा ही नहीं इससे पहले भी माहिरा खान (रईस) और फ़वाद खान (ए दिल है मुश्किल) अपनी फिल्मों का प्रमोशन करना चाहते थे लेकिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के भारी विरोध के बाद उन्होनें भारत से कूच करने में ही बेहतरी समझी.

हालांकि भारत सरकार की ओर से पाकिस्तानी कलाकारों पर ऐसा कोई आधिकारिक बैन नहीं है लेकिन विरोध और तनाव के डर से निर्माता और पाकिस्तानी कलाकार भी इस मामले में हाथ नहीं डालना चाहते.

वैसे अगर सबा को भारत आकर फिल्म प्रमोशन की इजाजत मिल जाती है तो अन्य पाकिस्तानी कलाकारों के लिए भी रास्ते खुल जाएंगे.

हिंदी फिल्म में नजर आएंगी सबा

फिल्म 'हिंदी मीडियम' में लीड रोल में नजर आने वाली सबा के अपोज़िट काम कर रहे इरफ़ान खान ने कहा कि 'मुझे सबा के वीजा वाले मामले के बारे में कुछ नहीं पता, फिल्म के प्रोड्यूसर इस बारे में ज्यादा अच्छे से जानते होंगे.'

हिंदी मीडियम का निर्देशन साकेत चौधरी ने किया है और ये फ़िल्म 12 मई 2017 को रिलीज होने जा रही है.

न्यूज़ 18 साभार