view all

जश्न में डूबे हरामखोर: फिल्म की सफलता से सब हैरान

हरामखोर अपनी लागत वसूलकर मुनाफा देने वाली फिल्म साबित हुई है, नवाज के करियर को इससे नई ऊंचाई मिलेगी

Hemant R Sharma

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और श्वेता त्रिपाठी स्टारर 'हरामखोर' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कामयाबी से ट्रेड पंडितों को हैरत में डाल दिया है. एक करोड़ से कम की लागत से बनी ये फिल्म पहले ही हफ्ते अपनी लागत वसूल कर मुनाफ़ा बटोरने में सफल रही. जाहिर है ये कामयाबी इस फिल्म की टीम के लिए जश्न मनाने वजह तो बननी ही थी.

दूसरे हफ्ते भी 'हरामखोर' दर्शकों को थियेटरों तक लाने में कामयाब होती दिखाई दे रही है. श्लोक शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म के शो में भी इजाफा हुआ है. ऐसा कम ही होता है जब रिलीज के बाद फिल्म के शो में बढ़ोतरी की जाए. नवाज का निजी करिश्मा और कंटेंट की सादगी लोगों को पसंद आ रही है। यही वजह है कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस ग्राफ भी ऊपर चढ़ता जा रहा है.


नवाजुद्दीन सिद्दीकी के मुताबिक, इस फिल्म को लोगों का जैसा रेस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देख कर वो काफी रोमांचित हैं. फिल्म की कामयाबी से एक बार फिर साबित हो गया कि अगर कंटेंट लोगों को पसंद आ जाए तो स्टारकास्ट और बजट जैसी चीजें मायने नहीं रखती. बहरहाल 'हरामखोर' की कामयाबी से नवाज के करियर को और गति मिलेगी इसमें कोई शक नहीं.