view all

'बोस' में दिखेगी सुभाष चंद्र बोस की असली कहानी

हंसल मेहता ने सुभाष चन्द्र बोस पर आधारित उनकी वेब सीरीज को लेकर मीडिया से बातचीत की

Hemant R Sharma

नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्ममेकर हंसल मेहता का कहना है कि स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन पर बनी उनकी वेब सीरीज 'बोस-डेड अलाइव' बोरिंग स्टोरी नहीं है.

बोस के रोल में राजकुमार राव नजर आएंगे. मेहता ने एक बयान में कहा, "यह शो कोई बोरिंग बायोपिक नहीं है. यह भारत की सर्वाधिक रहस्यमय कहानी पर से पर्दा हटाएगी. यह एक ऐसे व्यक्ति पर तेजी से गढ़ी गई कहानी है, जिसकी गति सबसे ज्यादा दिलचस्प कहानियों में से एक है."


उन्होंने कहा, "वेब श्रृंखला थ्रिलर की तरह बनी है, इसलिए उनके जीवन के बारे में जानने के दौरान यह आपको रोमांचित भी करेगी. हमारा इरादा बोस को एक समकालीन नायक के रूप में दर्शाना है..एक विद्रोही जो अलग-अलग तरीके से काम करते हैं, जिसके कारण वह आज भी प्रासंगिक हैं और आज के युवाओं का हिस्सा हैं."

ट्रैप्ड मेरी अब तक की सबसे मुश्किल फिल्मों में से एक हैः राजकुमार राव

यह शो एकता कपूर के डिजिटल प्लेटफॉर्म एएलटी बालाजी पर प्रसारित होगा. एकता ने कहा कि बोस की कहानी बेहद रोमांचक और असाधारण है और यह गर्व के साथ बताए जाने के लायक है.