view all

ग्रैमी में एडेल का जलवा, भारत के संदीप दास भी जीते

भारतीय सितारवादक अनुष्का शंकर पुरस्कार से चूक गईं.

FP Staff

ग्रैमी अवार्ड्स में गायिका एडेल का जलवा देखने को मिला. एडेल ने सर्वेश्रेष्ठ गीत सहित पांच अवार्ड अपने नाम किए.

भारत के तबला वादक संदीप दास को चेलो प्लेयर यो यो मा के साथ जुगलबंदी के लिए ग्रैमी पुरस्कार मिला. दास सर्वश्रेष्ठ विश्व संगीत श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले यो यो मा के सिल्क रोड एनसेम्बल के एल्बम ‘सिंग मी होम’ का हिस्सा थे. हालांकि इसी श्रेणी में भारतीय सितारवादक अनुष्का शंकर का एल्बम ‘लैंड ऑफ गोल्ड’ भी नामित था लेकिन वह पुरस्कार से चूक गईं. अनुष्का शंकर छठी बार अपने विश्व संगीत नामांकन को ग्रैमी पुरस्कार में तब्दील करने में नाकामयाब रहीं.


अवार्ड लेते हुए दास ने कहा कि मा और अन्य संगीताकारों ने एकता और एक-दूसरे की संस्कृतियों के सम्मान का प्रभावशाली संदेश दिया है. पुरस्कार लेने के बाद दास ने कहा, 'जब ऐसी चीजें होती हैं तो हम पर इसका सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि हमने विभिन्न देशों का बहुत कुछ अपनाया है. मुझे लगता है कि हम और संगीत बनाते रहेंगे और प्रेम फैलाते रहेंगे.'

अनुष्का (35) को उनकी एल्बम ‘लैंड ऑफ गोल्ड’ के लिए नामित किया गया था जो वैश्विक शरणार्थी संकट पर आधारित है.