view all

Golden Globe Awards: La La Land wins seven, Moonlight wins best drama film

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2017 की घोषणा हो गई. इन अवॉर्ड्स में फिल्म 'ला ला लैंड' ने शानदार प्रदर्शन किया.

FP Staff

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2017 की घोषणा हो गई. इन अवॉर्ड्स में फिल्म 'ला ला लैंड' ने शानदार प्रदर्शन किया. फिल्म को बेस्ट फिल्म (म्यूजिकल या कॉमेडी) के साथ 7 अवॉर्ड मिले. फिल्म मूनलाइट को बेस्ट फिल्म (ड्रामा) का अवॉर्ड मिला. इसके अलावा टीवी अवॉर्ड्स में द नाइट मैनेजर और एटलैंटा की धूम रही.

अवॉर्ड्स को एनबीसी पर 'द टुनाइट शो' के जिमी फैलन ने होस्ट किया. अवॉर्ड समारोह में प्रियंका चोपड़ा भी नजर आईं. उन्होंने बेस्ट एक्टर (टीवी ड्रामा) का पुरस्कार प्रजेंट किया है.


इस मौके पर दिग्गज अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप को सेसिल बी डेमिल अवॉर्ड से नवाजा गया. यह अवॉर्ड मनोरंजन के क्षेत्र में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए दिया जाता है.

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2017 की विजेता सूची ये रही:

फिल्म अवॉर्ड्स

बेस्ट डायरेक्टर: डेमियन चजैल (ला ला लैंड)

बेस्ट फिल्म (ड्रामा): मूनलाइट

बेस्ट एक्टर (ड्रामा): केसी एफ्लेक (मैनचेस्टर बाइ द सी)

बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा): इजाबेल ह्यूपर्ट (एल)

बेस्ट फिल्म (म्यूजिकल या कॉमेडी): ला ला लैंड

बेस्ट एक्टर (म्यूजिकल या कॉमेडी): रायन गॉजलिंग (ला ला लैंड)

बेस्ट एक्ट्रेस (म्यूजिकल या कॉमेडी): एमा स्टोन (ला ला लैंड)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फिल्म): एरॉन टेलर-जॉनसन (नक्टर्नल एनिमल्स)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (फिल्म): वायोला डेविस (फेंसेस)

बेस्ट ओरिजिनल स्कोर: ला ला लैंड

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग: सिटी ऑफ स्टार्स (ला ला लैंड)

बेस्ट स्क्रीनप्ले: डेमियन चजैल (ला ला लैंड)

बेस्ट एनिमेटेड फिल्म: जूटोपिया

विदेशी भाषा की बेस्ट फिल्म: एल

जिमी फैलन ने अवॉर्ड सामरोह को होस्ट किया.

टीवी अवॉर्ड्स

बेस्ट टीवी सीरीज (ड्रामा): क्राउन

बेस्ट एक्टर (टीवी ड्रामा): बिली बॉब थॉर्न्टन (गोलायथ)

बेस्ट एक्ट्रेस (टीवी ड्रामा): क्लैर फॉय (क्राउन)

बेस्ट टीवी फिल्म या मिनी सीरीज: द पीपल वर्सेज ओ जे सिंपसन: अमेरिकन क्राइम स्टोरी

बेस्ट एक्टर (टीवी फिल्म या मिनी सीरीज): टॉम हिडलस्टोन (द नाइट मैनेजर)

बेस्ट एक्ट्रेस (टीवी फिल्म या मिनी सीरीज): सारा पॉल्सन (द पीपल वर्सेज ओ जे सिंपसन: अमेरिकन क्राइम स्टोरी)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (टीवी फिल्म या मिनी सीरीज): ह्यू लॉरी (द नाइट मैनेजर)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (टीवी फिल्म या मिनी सीरीज): ओलिविया कोलमन (द नाइट मैनेजर)

बेस्ट टीवी सीरीज (कॉमेडी या म्यूजिकल): एटलैंटा

बेस्ट एक्टर (टीवी कॉमेडी या म्यूजिकल): डोनाल्ड ग्लोवर (एटलैंटा)

बेस्ट एक्ट्रेस (टीवी कॉमेडी और म्यूजिकल): ट्रेसी एलिस रॉस (ब्लैक-इश)

लाला लैंड, मूनलाइट, मैनचेस्टर बाइ द सी जैसी फिल्मों को इस होड़ में सबसे आगे माना जा रहा है. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में अच्छा करने वाली फिल्मों को ऑस्कर का भी दावेदार माना जाता है.

आप इसके लाइव अपडेट्स देख सकते है:

पहली बार फेसबुक और इंस्टाग्राम गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट की तस्वीरें और वीडियो दिखाएंगे. फेसबुक ने हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (एचएफपीए) के साथ साझीदारी की है जिसके तहत फेसबुक पर जानी-मानी हस्तियों के रेड कार्पेट अनुभव को दिखाया जाएगा. इंस्टाग्राम ने दो फैशन फोटोग्राफरों के साथ डील की है जो सितारों की गतिविधियों की तस्वीरें लेंगे.

ट्विटर ने ‘गोल्डनगलोब्स डॉट ट्विटर डॉट कॉम’ पर समारोह का सीधा प्रसारण उपलब्ध कराने के लिए एचएफपीए के साथ साझेदारी की है. रिपोर्ट के अनुसार, ‘एक्सप्लोर’ एप के जरिए इंस्टाग्राम भी अपने प्रशंसकों को इस समारोह से संबंधित एक्सक्लूसिव वीडियो उपलब्ध कराएगा.