view all

नेटफ्लिक्स ने नई वेब सीरीज ‘घोल’ का ट्रेलर किया रिलीज, देखकर डर जाएंगे आप

‘घोल’ सीरीज का पहला भाग 24 अगस्त को रिलीज होगा

Arbind Verma

नेटफ्लिक्स को भारत में आए हुए बहुत ज्यादा वक्त नहीं बीता है लेकिन जिस तरह से इसने अपनी भारतीय बाजारों पर पकड़ बनाई है और दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक कंटेंट उपलब्ध कराए हैं कि लोग सोचने पर मजबूर हो जाएं. इसका एक प्रोजेक्ट खत्म नहीं होता दूसरे की चर्चा शुरू हो जाती है. अभी सैफ और नवाजुद्दीन की वेब सीरीज ‘सैक्रेड गेम्स’ का भूत लोगों के सिर से उतरा भी नहीं था कि नेटफ्लिक्स ने राधिका आप्टे और मानव कौल की नई हॉरर वेब सीरीज ‘घोल’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया.

वेब सीरीज घोल का ट्रेलर हुआ रिलीज


नेटफ्लिक्स ने भारतीय बाजार पर अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है. सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वेब सीरीज ‘सैक्रेड गेम्स’ का बुखार अभी लोगों के सिर पर चढ़ा ही हुआ है लेकिन नेटप्लिक्स ने अब राधिका आप्टे और मानव कौल की नई हॉरर वेब सीरीज ‘घोल’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि ‘घोल’ को नेटप्लिक्स तीन भागों में रिलीज करेगा, जिसमें राधिका आप्टे और मानव कौल मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इस वेब सीरीज के ट्रेलर को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये सीरीज दर्शकों के बीच में अच्छा पैठ बनाएगी. इसे देखने के बाद आप रात में सो नहीं पाएंगे.

घोल पर होगा गर्व

‘घोल’ के को-प्रोड्यूसर विक्रमादित्य मोटवाने ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि, ‘घोल बहुत ही जबरदस्त हॉरर सीरीज होने वाली है, जिस पर हमें गर्व होगा. ये सैक्रेड गेम्स के बाद नेटफ्लिक्स के साथ हमारा दूसरा कोलाबोरेशन है. हमें पूरी उम्मीद है कि सैक्रेड गेम्स देखने के बाद जिस तरह से लोगों को मजा आया वैसा ही मजा उन्हें घोल देखने के बाद आएगा.’ आपको बता दें कि, ‘घोल’ सीरीज का पहला भाग 24 अगस्त को रिलीज होगा.