view all

सोशल मीडिया यूजर्स को मैसेज देने आ रही है 'मोना डार्लिंग'

बॉलीवुड की पहली सोशल मीडिया थ्रिलर है 'मोना डार्लिंग'

Hemant R Sharma

फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना हानिकारक हो सकता है. किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते वक्त क्या आप कभी ये सोचते हैं? अगर नहीं तो ये फिल्म आपके लिए है. सोशल मीडिया पर होने वाले क्राइम से बचने का मैसेज लेकर आ रही है नई फिल्म 'मोना डार्लिंग'.

यंगस्टर्स के लिए बनी इस फिल्म में अशुमान झा, दिव्या मेनन, सुजाना मुखर्जी और संजय सूरी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. मोना डार्लिंग नाम के पेज से फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है. जिसके बाद कैंपस में एक के बाद एक कई हत्याएं होती जाती हैं.


यह भी पढ़ें: 'गुड फेलो' कैसे बना जॉली....देखें वीडियो

फिल्म के ट्रेलर में एक एमएमएस स्कैंडल को भी दिखाया गया है.  ये फिल्म इंडिया में एक नया जॉनर लेकर आ रही जिसे नाम दिया गया है सोशल मीडिया थ्रिलर.

कौन कर रहा है हत्याएं? कौन किसे फंसा रहा है और कौन कर रहा है साजिश? ऐसे सब सवालों का जवाब मिलेगा 17 फरवरी को जब ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी.

देखिए मोना डार्लिंग का ट्रेलर

मोना डार्लिंग को वासु भगनानी ने पूजा फिल्म के बैनर तले प्रड्यूज किया है.