view all

सेंसर सर्टिफिकेट के बिना दिखा दी ‘मंटोस्तान’, मामला दर्ज

सेंसर बोर्ड ने मेकर्स और मल्टिप्लेक्स के खिलाफ दर्ज कराया केस

Kumar Sanjay Singh

बिना सेंसरबोर्ड की अनुमति के फिल्म दिखाए जाने को लेकर निर्देशक राहत काजमी के खिलाफ मामला दर्ज़ कराया गया है. ये मामला खुद सेंसरबोर्ड ने काजमी की फिल्म 'मंटोस्तान' की स्क्रीनिंग के खिलाफ दर्ज करवाया है.

सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा ' हमें खबर मिली थी कि राहत काजमी ने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग जुहू के एक मल्टीप्लेक्स में रखी है.


ये फिल्म अभी भी सेंसरबोर्ड के पास विचाराधीन है. काजमी ने सेंसर सर्टिफिकेट के लिए ये फिल्म भेजी थी लेकिन अब तक इसे सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है. बिना सेंसर सर्टिफिकेट लिए फिल्मों का प्रदर्शन गैरकानूनी है. इसलिए काजमी और फिल्म की स्क्रीनिंग करने वाले मल्टीप्लेक्स के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज़ कराया है.