view all

Strike : आज रात से टेलीकास्ट होना बंद हो जायेंगे आपके पसंदीदा शोज, फिल्म की शूटिंग भी रुक जायेगी

फिल्म और टीवी शो बनाने वाले प्रोड्यूसर्स के वादा-खिलाफी के विरोध में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉयज से जुड़े 22 अलग अलग संगठनों ने 14 अगस्त की आधी रात के बाद से काम बंद कर देने ऐलान किया है

Rajni Ashish

अगर हम आपको बताएं कि आने वाले 15 अगस्त से आप अपने फेवरेट टीवी शोज नहीं देख पाएंगे तो आपका क्या रिएक्शन होगा ? यही नहीं अगर हम ये कहें कि आपके फिल्म सितारों कि फिल्में भी आपको नहीं देखने को मिलेंगी तो आपका पारा चढ़ना मुमकिन है. लेकिन ऐसा वाकई होने वाला है क्योंकि फिल्म और टीवी शो बनाने वाले प्रोड्यूसर्स के वादा-खिलाफी के विरोध में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉयज से जुड़े 22 अलग अलग संगठनों ने 14 अगस्त की आधी रात के बाद से काम बंद कर देने ऐलान किया है, जिससे एंटरटेनमेंट सेक्टर में खलबली मच गई है. ये उन लोगों का यूनियन है जो फिल्म और टीवी के निर्माण के दौरान सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं. इनके हड़ताल पर जाने का मतलब है कि शूटिंग का काम ठप्प हो जाएगा जिससे ना सिर्फ दर्शकों को उनका मनोरंजन का साधन नहीं मिलेगा वहीँ प्रोड्यूसर्स से लेकर सरकार तक को भयंकर घाटा हो जाएगा.

प्रोड्यूसर्स ने नहीं की वर्कर्स की मांग पूरी


फेडरेशन के अध्यक्ष बी एन तिवारी ने संगठन के इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी इस हड़ताल में संस्था से जुड़े कलाकार, टेक्नीशियन और कर्मचारी शामिल होंगे. उनका आरोप है कि कई वर्षों से निर्माता उनकी मांगों को लेकर बड़े बड़े वादे करते हैं लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया जाता. शूटिंग से जुड़े लोगों की आठ घंटे की शिफ्ट, अतिरिक्त घंटे के लिये डबल पेमेंट हो, मेहनताने में बढ़ोत्तरी , बिना एग्रीमेंट के काम पर रोक, जॉब सुरक्षा, उत्तम खानपान और सरकार द्वारा अनुमोदित सारी सुविधाओं को लागू किये जाने की हमारी मांग को हमेशा नजर अंदाज किया जाता रहा है. दो साल से हमारी मांगें अधूरी हैं. पहले की गई हड़ताल के दौरान भी एक सप्ताह तक एपिसोड ऑनएयर नहीं हुए थे. प्रोडक्शेन हाउसेस ने पुराने एपिसोड बिना विज्ञापनों के प्रसारित किए थे.

संगठन के महासचिव दिलीप पिठवा ने बताया कि इसी कारण 15 अगस्त से मांगों के नहीं माने जाने तक किसी तरह का कोई काम नहीं किया जायेगा। हड़ताल के बावत फेडरेशन की तरफ से फिल्म और टेलीविजन शो निर्माताओं की संस्थाओं यानि इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर असोसिएशन और द फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर गिल्ड आॅफ इंडिया सहित कई संगठनों को हड़ताल की लिखित सूचना दे दी गयी है.

बता दें कि फिल्म और टीवी शो में काम करने वाले कर्मचारियों को हर पांच साल के बाद एक एमओयू साइन करना होता है, जिसकी मियाद इस साल फरवरी में खत्म हो गई है.