view all

ट्विटर यूजर्स पर भड़के अभिनेता फरहान अख्तर, लोगों को पढ़ाया मर्यादा में रहने का पाठ

कई बार फरहान ने रखी है ऐसे मुद्दों पर राय, इस बार शायद उन्हें ज्यादा बुरी लग गई बात

Arbind Verma

नाबालिग के साथ रेप के बाद आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. लेकिन सजा के ऐलान के बाद से ही कई तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही हैं. एक ऐसी भी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है जिस पर अभिनेता फरहान अख्तर ने यूजर्स से अनुरोध किया है कि वो इस तरह की तस्वीर को शेयर न करें.

आसाराम के साथ शेयर की मोदी की तस्वीर


आसाराम को उम्रकैद की सजा हो जाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के पोस्ट कर रहे हैं जिस पर बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर भड़क गए हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने आसाराम के साथ प्रधानमंत्री की तस्वीर शेयर कर दी जिसके बाद फरहान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘अदालत के जरिए दिए गए फैसले का मैं सम्मान करता हूं लेकिन मैं आप सबसे ये अनुरोध करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आसाराम की तस्वीर को शेयर न करें. आसाराम एक नाबालिग के बलात्कार का अपराधी है और इस मामले में वो दोषी पाया गया है लेकिन लोगों को अब प्रधानमंत्री मोदी के साथ आसाराम की तस्वीर को शेयर करना बंद करना चाहिए. अपराधी साबित होने से पहले उसके साथ एक मंच शेयर करना कोई अपराध नहीं कहलाएगा. कृपया निष्पक्ष रहें और ये समझने की कोशिश करें कि हमारी तरह उन्हें भी पहले इसके बारे में पता नहीं था.’

कई बार फरहान ने रखी है ऐसे मुद्दों पर राय

आपको बता दें कि, अभिनेता फरहान अख्तर इससे पहले कई ऐसे मुद्दों पर अपनी राय रखते आए हैं. लेकिन इस बार उन्होंने लोगों को मर्यादा में रहने का पाठ पढ़ाया है. लोगों ने भी उनकी इस बात का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है.