view all

कानूनी पचड़े में फंसने से बची ‘फन्ने खां’, वासु भगनानी की अर्जी को SC ने नकारा

'फन्ने खां' 3 अगस्त को रिलीज होने वाली है. ये एक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है

Arbind Verma

ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर और राजकुमार राव की फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई थी. 30 जुलाई को ही निर्माता वासु भगनानी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. और फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की बात कही थी लेकिन कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से साफ तौर पर इनकार कर दिया.

वासु भगनानी ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा


वासु भगनानी ने फिल्म के निर्माताओं पर ये आरोप लगाया था कि भारत में इस फिल्म के वितरण के अधिकार उनकी कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट एंड फिल्म्स ने खरीदे थे. साथ ही उन्हें फिल्म के सह-निर्माता के तौर पर भी श्रेय देने की बात की थी. भगनानी ने कहा है कि, ‘अब इस डील का मान नहीं रखा जा रहा है और वितरण के अधिकार टी-सीरीज को दे दिए गए हैं. और इसी के चलते उन्हें कोर्ट जाना पड़ा. वासु इस फिल्म पर रोक लगवाना चाहते थे.’

कोर्ट ने किया रोक लगाने से इनकार

अब इस मामले में ये खबर आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट नें ‘फन्ने खां’ की टीम को राहत देते हुए इस फिल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. ये फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होने वाली है. ये एक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है.