view all

मशहूर तेलुगू एक्टर एनटीआर की बायोपिक की शूटिंग हुई शुरू, वेंकैया नायडू ने दिया क्लैप

आंध्र प्रदेश के सीएम रहे हैं एनटीआर

Arbind Verma

मशहूर तेलुगू एक्टर और राजनेता एनटीआर की बायोपिक की शूटिंग शुरू हो चुकी है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में उनके बेटे नंदामूरी बालकृष्णा ही एनटीआर के किरदार में नजर आएंगे. नंदामूरी बालकृष्णा का नाम भी साउथ के दिग्गज स्टारों में गिना जाता है.

एनटीआर की बायोपिक हुई शुरू


तेलुगू के मशहूर एक्टर एनटीआर की बायोपिक फिल्म की शुरूआत हो चुकी है. इस फिल्म को उनके ही बेटे नंदामूरी बालकृष्णा, एनटीआर के किरदार को निभाएंगे. इस फिल्म के मुहूर्त शॉट को भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने क्लैप दिया. इस फिल्म को डायरेक्टर तेजा निर्देशित कर रहे हैं. आपको ये भी बता दें कि, इस फिल्म के अभिनेता होने के साथ ही नंदामूरी बालकृष्णा फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं. ये फिल्म तीन भाषाओं तमिल, तेलुगू और हिंदी बनेगी.

आंध्र प्रदेश के सीएम रहे हैं एनटीआर

एनटीआर अपने समय के बहुत ही लोकप्रिय अभिनेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. एनटीआर के परिवार के दूसरे सदस्य भी आज फिल्मों और राजनीति में सक्रिय हैं. एनटीआर को उनके धार्मिक किरदारों के लिए जाना जाता है. एनटीआर ने अपने समय में कई पौराणिक किरदारों को पर्दे पर जिया है. 50 के दशक में भगवान् राम और कृष्ण के किरदार में एनटीआर घर-घर में फेमस हो गए. नंदामूरी बालकृष्णा जल्द ही इस फिल्म में नजर आएंगे.