view all

ईडी ने शाहरुख खान को भेजा समन, फेमा उल्लंघन का है आरोप

शाहरुख खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं

Akash Jaiswal

शाहरुख खान के लिए मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. गुजरात हाई कोर्ट के बाद अब एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट ने शाहरुख के खिलाफ समन जारी किया है. शाहरुख की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स पर फेमा (फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट) उल्लंघन का आरोप लगा है जिस  मामले में अब उन्हें 23 जुलाई को ईडी ने अपनी सफाई पेश करने को कहा है.

दरअसल, शाहरुख पर आरोप है कि उन्होंने नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के कुछ शेयर मॉरिशस की एक फ़र्म को उनके असली दाम के मुकाबले काफी सस्ते दाम में बेचा है. इस सेल के कारण 73.6 करोड़ का घाटा हुआ है.


इस मामले में ईडी ने इस वर्ष मार्च में शाहरुख, उनकी पत्नी गौरी खान, जूही चावला समेत अन्य कई लोगों को इस ट्रेड से हुए लॉस के लिए शो-कॉज नोटिस भी भेजा था.

शाहरुख की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स असल में नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अंतर्गत आती है.

मीडिया में खबरें थी कि शाहरुख खान के खिलाफ गुजरात हाई कोर्ट ने फिल्म ‘रईस’ भगदड़ मामले में समन जारी किया है. शाहरुख ने इस मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और समन रद्द करने की गुजारिश की थी. वहीं, एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट की ओर से शाहरुख के खिलाफ ये एक और समन जारी कर दिया गया है.