view all

कटप्पा की वजह से रिलीज नहीं हो पाएगी बाहुबली-2!

वतल ने कहा अगर सत्यराज कर्नाटक के लोगों से माफी मांग लेते हैं तो हम बाहुबली को राज्य में रिलीज होने से नहीं रोकेंगे

FP Staff

बाहुबली को रिलीज से पहले ही मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल 2,000 कन्नड़ संगठन ने ठान लिया है कि वो बाहुबली को कर्नाटका में रिलीज नहीं होने देंगे. कन्नड़ संगठनों के गुस्से का कारण है फिल्म में कटप्पा का किरदार निभा रहे सत्यराज.

क्यों नहीं होगी कर्नाटक में बाहुबली-2 रिलीज ?


कन्नड़ संगठन का नेतृत्व कर रहे ऐक्टिविस्ट वतल नागराज ने सत्यराज पर आरोप लगाया है कि वो कावेरी जल विवाद के समय सभ्यता की सभी सीमाओं को लांघ गए थे. उन्होंने कर्नाटक और यहां के वासियों के खिलाफ नॉनसेंस बातें की हैं.

यह भी पढ़े- महाभारत पर फिल्म बनाना चाहते हैं शाहरुख खान

एक अखबार को दिए इंटरव्यू में वतल ने कहा हम कर्नाटक के एक भी थिएटर में इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे. हम फिल्म के खिलाफ नहीं, बल्कि इसमें कटप्पा का रोल प्ले करने वाले ऐक्टर सत्यराज के खिलाफ हैं.

सत्यराज कर्नाटक के लोगों से मांगे माफी

वतल का दावा है कि जब फिल्म 'बाहुबली: द बिगनिंग' 7 अप्रैल को दोबारा रिलीज की गई, तो ऐक्टिविस्ट्स ने सिनेमाघरों के मालिकों से आग्रह किया था कि वे इस फिल्म को बैन करें और उन्होंने मांगों को स्वीकारा भी था.

ये भी पढ़े- करण जौहर ने ट्वीट किया 'बाहुबली 2' का नया पोस्टर

नाराजगी के बावजूद वतल का कहना है कि अगर एक्टर सत्यराज कर्नाटक के लोगों से माफी मांग लेते हैं तो हम 'बाहुबली' को राज्य में रिलीज होने से नहीं रोकेंगे.

(साभार न्यूज 18)