view all

इंटरनेशनल स्टार डीजे एविसी का निधन

डीजे एविसी को शुक्रवार को मस्कट (ओमान) में मृत पाया गया

Akash Jaiswal

स्वीडन के मशहूर डीजे एविसी का 20 अप्रैल, शुक्रवार को निधन हो गया. 28 वर्षीय एविसी का असली नाम टिम बर्गलिंग था. बिलबोर्ड डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, एविसी की प्रवक्ता डायना बेरोन ने कहा, “हम बड़े ही दुख के साथ आपको सूचित करना चाहते हैं कि टिम बर्गलिंग उर्फ डीजे एविसी अब नहीं रहे.”

डायना ने कहा, “एविसी को मस्कत (ओमान) में शुक्रवार के दोपहर को मृत पाया गया. इस खबर से उनका परिवार पूरी तरह से टूट चुका है. सभी से आग्रह करती हूं कि इसे समय उनके परिवार को प्राइवेसी दें. इसके आगे अब कोई स्टेटमेंट नहीं दिया जाएगा.”


आपको बता दें कि एविसी ने अपनी धुन और अपने गानों से स्वीडन ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाभर में अपना नाम कमाया. डेविड गुएट्टा के साथ उनके सॉन्ग ‘सनशाइन’ के लिए 2012 में उन्हें ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए नामांकित भी किया गया था. बॉलीवुड में उन्होंने सोनू निगम के साथ एल्बम ‘इंडियन लेवेल्स’ पर काम किया है.