view all

दीपिका पादुकोण बर्थडे: अपने शर्तों पर बनीं लाइफ के हर कोर्ट पर चैंपियन

दीपिका ने अपने अंदर वो माद्दा पैदा किया है कि एक डायरेक्टर उनके बलबूते पर फिल्म की सफलता की गारंटी ले सकता है.

Tulika Kushwaha

5 जनवरी को बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. दीपिका बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में शामिल हैं. अपने खूबसूरत लुक्स और इंटेलीजेंट अप्रोच से दीपिका ने बहुत जल्दी बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर ली है.

दीपिका का नाम आज बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में शामिल है. बस बॉलीवुड ही नहीं दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस के महारथियों में से एक दीपिका का नाम भी है.


फोटो. गेटीइमेजेज.

दीपिका का जन्म 5 जनवरी, 1986 को डेनमार्क के कोपनहेगन में हुआ था. उनके पिता प्रकाश पादुकोण इंडियन बैंडमिंटन के बड़े नाम थे. जब दीपिका एक साल की थी तो उनका परिवार भारत आ गया. उन्होंने बेंगलुरु के सोफिया हाई स्कूल और माउंट कार्मेल कॉलेज से अपनी एजुकेशन ली. उन्होंने इग्नू से सोशियोलॉजी में ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया. लेकिन उन्हें तो कुछ और ही करना था. उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.

वो बैंडमिंटन प्लेयर भी रहीं. उनका पहला प्यार वही रहा लेकिन वक्त के साथ उनका प्यार मॉडलिंग की ओर बढ़ता गया. वो कहती हैं कि मुझे एहसास हुआ कि मैं बैडमिंटन इसलिए खेल रही थीं क्योंकि ये मेरा फैमिली प्रोफेशन था.

फोटो. गेटीइमेजेज.

उन्होंने छोटी उम्र से एड फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया था. और जब वक्त आया तो उन्होंने मॉडलिंग का रुख कर लिया.

मॉडलिंग करते हुए उन्होंने एक कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या में लीड रोल निभाया. इसके बाद उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक मिला. और इसके साथ ही वो उस सफर पर निकल गई, जिसने उन्हें आज यहां तक पहुंचाया.

फोटो. गेटीइमेजेज.

बॉलीवुड में उनका ब्रेक भी छोटा-मोटा नहीं रहा, उन्हें खुद किंग खान की हीरोइन बनने का मौका मिला. 2006 में फराह खान की आई फिल्म ओम शांति ओम दीपिका की पहली बॉलीवुड फिल्म थी. इसमें उन्होंने डबल रोल किया. उनके अपोजिट थे शाहरुख़ ख़ान. इस फिल्म में दीपिका इतनी खूबसूरत, इतनी मैच्योर दिखीं कि शाहरुख़ पर भारी पड़ती दिखीं. दीपिका ने अपनी पहली फिल्म से ही जता दिया कि वो लंबी रेस के लिए आईं हैं और एक बड़ा स्टारडम अपने नाम करेंगी.

दीपिका ने इन दस सालों के करियर में उन्होंने अलग-अलग फिल्मों में अलग-अलग तरह के रोल किए हैं. वो इंडस्ट्री की उन गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने हीरोइन-बेस्ड फिल्मों को एक नया मुकाम दिया है. हीरो के लीड रोल के बावजूद उन्होंने अपनी जबर्दस्त उपस्थिति जताई है.

हालांकि दीपिका के करियर में एक ऐसा वक्त आया, जब उनके करियर ग्रोथ और उनकी काबिलियत पर सवाल उठाए जाने लगे. उस वक्त दीपिका के पास अच्छी फिल्में नहीं थीं या उनके फिल्मों के चयन सही नहीं हो सकते थे.

उस वक्त उन्होंने हाउसफुल, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, लफंगे परिंदे और ब्रेकअप के बाद जैसी फिल्मों में काम किया. हाउसफुल( कहानी के मामले में फिसड्डी) को छोड़ दिया जाए तो बिजनेस के लिहाज से कोई भी फिल्म गिनने लायक नहीं थी. लेकिन उस वक्त भी कुछ लोगों ने उन पर भरोसा जताया और ये तक कहा गया कि जो भी फिल्में आईं, उन्हें बस दीपिका की वजह से देखा जा सकता है.

दीपिका बताती हैं कि वो डिप्रेशन में चली गई थीं. इस डिप्रेशन को उन्होंने अपने पर्सनैलिटी को निखारने के लिए इस्तेमाल किया और फिर रेस में वापस आ गईं.

दीपिका के नाम कुछ बेहतरीन फिल्में हैं. उन्होंने पीकू, कॉकटेल, लव आजकल, गोलियों की रासलीला-रामलीला जैसी फिल्मों के जरिए हीरोइनों के लिए एक नया आसमान ढूंढा है.

इन फिल्मों ने दीपिका को और दीपिका ने इन फिल्मों के जरिए बॉलीवुड को बहुत कुछ दिया है. आज दीपिका एक प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने अंदर वो माद्दा पैदा किया है कि एक डायरेक्टर उनके बलबूते पर फिल्म की सफलता की गारंटी ले सकता है.

दीपिका ने बॉलीवुड तो बॉलीवुड हॉलीवुड में भी अपनी उपस्थिति जता दी है. प्रियंका चोपड़ा के बाद दीपिका ही हैं, जिन्होंने हॉलीवुड में बॉलीवुड कलाकारों को लेकर एक सुगबुगाहट पैदा की है.

दीपिका हॉलीवुड स्टार विन डीजल के साथ उनके मशहूर 'XXX- रिटर्न ऑफ जेंडर केज' से हॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. और उनको फिल्म की रिलीज का तोहफा इसी 12 जनवरी को मिलने जा रहा है.

ये भी पढ़े: इंडिया में सबसे पहले रिलीज होगी ‘XXX-रिटर्न ऑफ जेंडर केज’

दीपिका अपने करियर और प्राथमिकताओं को लेकर कितनी दृढ़ हैं, ये इस बात से समझ सकते हैं कि जहां बॉलीवुड के कलाकार हॉलीवुड में काम करने को लेकर बेताब होते हैं, वहीं दीपिका ने ये फिल्म साइन करने से पहले फिल्म के निर्माताओं के सामने शर्त रखी कि वो उसी हॉलीवुड फिल्म में काम करेंगी, जिसे सबसे पहले भारत में रिलीज किया जाएगा. और दीपिका की ये बात मान ली गई.

विन डीजल के साथ आ रही उनकी ये 'XXX- रिटर्न ऑफ जेंडर केज' सबसे पहले 12 जनवरी को भारत में रिलीज हो रही है.

फोटो. गेटीइमेजेज.

अवॉर्ड्स से भरी झोली

बॉलीवुड में आते ही दीपिका ने बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया. साथ ही इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेशन भी मिला. नीचे दीपिका के कुछ चुनिंदा अवॉर्ड्स की लिस्ट है:

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स: पीकू, बाजीराव मस्तानी, गोलियों की रासलीला- रामलीला. साथ ही दीपिका 6 बार बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेट हो चुकी हैं.

आईफा अवॉर्ड्स: अलग-अलग कैटेगरी में 6 अवॉर्ड्स और 7 नॉमिनेशन.

स्क्रीन अवॉर्ड्स: अलग-अलग कैटेगरी में 9 अवॉर्ड्स और 6 नॉमिनेशन.

स्टारडस्ट अवॉर्ड्स: अलग-अलग कैटेगरी में 3 अवॉर्ड्स और 9 नॉमिनेशन.

इनके अलावा दीपिका पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड्स, प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म अवॉर्ड्स और एशियन फिल्म अवॉर्ड्स जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं. साथ ही कई नेशनल-इंटरनेशनल रिकॉग्निशन अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी हैं.

दीपिका आज बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हीरोइन हैं. उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. अपने स्टारडम को अच्छी तरह संभालकर चलने वाली दीपिका सोशली भी काफी एक्टिव हैं. दीपिका ने लिव, लव, लॉफ नाम की संस्था की नींव रखी है. ये संस्था लोंगों को मेंटली हेल्दी रहने में मदद करती है.

साथ ही दीपिका ने हाल ही में ऑल अबाउट यू नाम से अपना क्लॉथिंग चेन भी शुरु किया है.

फ़र्स्टपोस्ट हिंदी की ओर से दीपिका को उनके हैप्पी थर्टीज की शुरूआत पर हैप्पी बर्थडे!!