view all

Shocking: दिलीप कुमार के बंगले की जमीन को अपना बताने वाला भोजवानी हुआ फरार, मामला दर्ज

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने बंगले के लिए दोनों जमीनें साल 1953 में 1.40 लाख रुपये में खरीदी थी

Arbind Verma

अभिनेता दिलीप कुमार के बांद्रा स्थित बंगले पर कथित रुप से कब्जा करने के आरोप में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने बताया कि समीर भोजवानी नाम के एक बिल्डर ने उनकी दो जमीनों पर झूठा दावा किया था जिन पर ये बंगला बना हुआ है. दिलीप कुमार का बंगला बांद्रा के संभ्रांत पाली हिल में स्थित है.

दरअसल, पुलिस ये संदेह जता रही है कि बंगले पर कब्जे के लिए भोजवानी ने जिस दस्तावेज को दिखाया था वो जाली थे. इस मामले में पुलिस उपायुक्त पराग मानेरे ने कहा कि दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने पुलिस में भोजवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. सोमवार को ही बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. उपायुक्त ने कहा कि, हम मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी.


एक दूसरे पुलिस अधिकारी ने बातचीत में बताया कि दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने बंगले के लिए दोनों जमीनें साल 1953 में 1.40 लाख रुपये में खरीदी थी. जबकि भोजवानी ने ये दावा किया कि उसके पिता ने साल 1980 में वो संपत्ति मूलराज खताऊ न्यास से खरीद ली थी. मामला दर्ज होने के बाद भोजवानी फरार है.