view all

पहले से और बिगड़ी दिलीप कुमार की तबियत, अब होगा डायलसिस

डॉक्टर्स को आशंका है कि दिलीप कुमार का जल्दी ही डायलसिस करना पड़ सकता है, उनका हेमोग्लेबिन लेवल भी कम हो गया है

FP Staff

दिलीप कुमार की सुधरती तबियत ने अचानक यूटर्न ले किया है. उनके डाक्टर्स ने एक बयान जारी करके उनकी हेल्थ पर चिंता जताई है. दिलीप कुमार मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं.

डॉक्टर्स ने अब से कुछ देर पहले एक बयान जारी करके कहा है कि उनका क्रेटिनाइन लेवल बढ़ रहा है जिसकी वजह से उनकी किडनी के फेल होने की आशंका है और उनका जल्दी ही डायलसिस करना पड़ सकता है.


ये दिलीप कुमार की आज की फोटोग्राफ है जो उनकी भतीजी ने अस्पताल में ली है

चिंता की बात ये भी है कि उनका हेमोग्लोबिन भी कम हो रहा है. राहत की बात ये है कि उन्हें अभी वेंटिलेटर पर नहीं रखा गया है लेकिन वो अब भी आईसीयू में ही हैं.

बुधवार की शाम को दिलीप साहब को डीहाइड्रेशन की शिकायत के बाद लीलावती अस्पताल लाया गया था. कल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही थी लेकिन डाक्टर्स के आज के मैसेज से उनके फैंस में चिंता जरूर बढ़ जाएगी.

दिलीप कुमार 1998 में रिलीज हुई 'किला' में आखिरी बार बड़े पर्दे पर दिखाई दिए थे. उन्हें 1994 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.

'देवदास', 'मुगल-ए-आजम और 'कर्मा' जैसी फिल्मों में अपने बेमिसाल अभिनय के लिए लोकप्रिय यूसुफ खान (दिलीप कुमार) ने 1966 में अपनी उम्र से 20 वर्ष छोटी सायरा बानो से शादी की थी.