view all

धन्या मेरी वर्गीज धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार

अभिनेत्री धन्या के पति और देवर भी गिरफ्तार किए गए हैं.

FP Staff

दक्षिण भारतीय अभिनेत्री धन्या मेरी वर्गीज को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. धन्या के पति और देवर भी गिरफ्तार किए गए हैं.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, तीनों पर अपनी रियल एस्टेट कंपनी के जरिये 130 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है. शिकायत के मुताबिक, उनकी कंपनी ने 2011 में तिरुअनंतपुरम में कई प्रोजेक्ट शुरू किए थे. उन्होंने दो साल में 500 फ्लैट और 20 विला तैयार करने का वादा किया था. इसके लिए उन्होंने कई लोगों से एडवांस पैसे लिए थे.


समय पर प्रोजेक्ट पूरा न कर पाने पर लोगों ने इनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. कंपनी के प्रमुख और धन्या के ससुर जैकब सैमसन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. धन्या के पति जॉन जैकब कंपनी सैमसन एंड संस बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के एमडी हैं. धन्या इस कंपनी की निदेशक (सेल्स) हैं.

खबरों के मुताबिक, कंपनी में निवेश करने वाले कई लोगों ने अभिनेत्री धन्या, जॉन और जॉन के भाई सैमुअल जैकब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.