view all

Developing : जायरा वसीम यौन शोषण मामले में उड्डयन मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट, जायरा के पास बयान लेने पहुंची मुंबई पुलिस

जायरा वसीम के साथ हुई छेड़खानी की घटना के बाद अब मुंबई पुलिस खुद इस मामले में जायरा का बयान लेने होटल पहुंची है

Rajni Ashish

जायरा वसीम के साथ हुए शोषण के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. आजतक की खबर के मुताबिक दिल्ली से मुंबई फ्लाइट से सफर कर रहीं एक्ट्रेस जायरा वसीम के साथ हुई छेड़खानी की घटना के बाद अब मुंबई पुलिस खुद इस मामले में जायरा का बयान लेने होटल पहुंची है. खबर के मुताबिक जायरा ने कुछ समय मांगा है जिसके चलते मुंबई पुलिस की महिला ऑफिसर जायरा के बयान के लिए उसी होटल में इंतजार कर रही हैं जिस होटल में जायरा अभी ठहरी हैं. वहीं खबर में ये भी बताया गया है कि उड्डयन मंत्रालय और डीजीसीए ने भी एयर विस्तारा से विस्तृत जानकारी मांगी मांगी है.

राष्ट्रीय महिला आयोग करेगा कार्रवाई?


वहीं आजतक न्यूज से बात करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने संज्ञान लेते हुए कहा- मैंने अभी वीडियो देखा.. यह बेहद डरावना है.. उसके बाद भी फ्लाइट क्रू ने कोई मदद नहीं की. विस्तारा दावा करती है कि वह ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं करेगी लेकिन हैरान हूं कि फिर भी ऐसा हुआ.उन्होंने बताया कि वहां सभी लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की. ये सही नहीं है. उन्होंने ये भी बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने विस्तारा को नोटिस भी भेजने और कड़ी कार्रवाई करने की भी बात की है. कहा है कि वह एयरलाइन से मामले की पूरी जानकारी लेंगी और पूछेंगी कि आरोपी के खिलाफ क्या ऐक्शन लिया गया है. 'आरोपी का नाम ना बताने के लिए और फ्लाइट से उतरने के तुरंत बाद गिरफ्तार ना करने के लिए हम एयरलाइन को नोटिस भी भेजेंगे.'

विस्तारा ने जायरा को हर संभव मदद देने का दिया भरोसा

वहीं इस मामले को संज्ञान में लेते हुए विस्तारा एयरलाइंस ने एक ट्वीट कर कहा है कि वो जायरा वसीम के साथ हैं. इस तरह के व्यवहार के लिए वे जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हैं. मामले की जांच चल रही है. एयर विस्तारा की तरफ से ये जानकारी भी आ रही है कि फ्लाइट में मौजूद क्रू को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इस संबंध में सभी से गहन पूछताछ की जाएगी.

फोगाट सिस्टर्स ने किया सपोर्ट

वहीं दंगल में जायरा ने जिन देश की जानी मानी महिला रेस्लर गीता फोगाट का किरदार निभाया था उन्होंने इस घटना को शर्मसार बताते हुए एक ट्ववीट किया और लिखा 'जायरा के साथ जो हुआ वो बहुत ही शर्मनाक है....लेकिन अगर मैं उसकी जगह होती तो रोना उसको पड़ता जिसने ऐसी हरकत की है'.

वहीं बबिता ने एक वीडियो ट्वीट कर ऐसी शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाले शख्स को दरिंदा तक कह दिया है.

जायरा ने दर्द किया बयां

आपको बता दें कि आमिर खान की 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' जैसी पॉपुलर फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखाकर पूरे देश में अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस जायरा वसीम के साथ हाल ही में एक बेहद ही शॉकिंग घटना हुई जिसने उन्हें अंदर से हिला कर रख दिया. जायरा का एक इंस्टाग्राम वीडियो उनके फैन पेज से पोस्ट किया गया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में उनके साथ छेड़छाड़ की गई. जायरा ने अपने साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए बताया कि उनके पीछे बैठे एक अधेड़ उम्र के शख्स ने उनके साथ गलत हरकत की. उनका आरोप है कि विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में उनके साथ छेड़छाड़ हुई. उनका ये भी आरोप है कि शि‍कायत के बाद भी फ्लाइट क्रू ने उनकी कोई मदद नहीं की.

आपको बता दें कि इस वीडियो में अपने साथ हुई इस शर्मसार हरकत को बयां करते हुए जायरा की आंखों से आंसू छलक पड़े. जायरा ने फ्लाइट से ही इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर आपबीती बयां की और लिखा, 'मेरे पीछे बैठा एक अधेड़ उम्र का शख्स कम लाइट का फायदा उठा रहा है. जायरा ने बताया कि किस तरह वो शख्स अपने पैरों से उनकी गर्दन और पीठ को रगड़ रहा था. जायरा का आरोप है कि वो शख्स काफी देर से उन्हें परेशान कर रहा था. उन्होंने लिखा कि करीब 5 से 10 मिनट तक ये शख्स अपने पैरों से मेरी गर्दन और पीठ को रगड़ रहा था. जायरा ने कहा 'पहले मैंने इस पूरे वाकये को इग्नोर करने की कोशिश की, लगा कि फ्लाइट टर्बुलेंस की वजह से ऐसा हो रहा है लेकिन जब सोकर उठी तो पाया कि वह कहती हैं कि उसने उनके आर्म रेस्ट (सीट के बगल में हाथ रखने की जगह) पर भी पांव रखा हुआ था'. जायरा ने बताया कि उन्होंने अपने फोन से उस शख्स की फोटो क्लिक करने की कोशिश भी की, लेकिन कम लाइट की वजह से ऐसा नहीं हो सका. लेकिन जायरा ने उस शख्स के पांव की फोटो किसी तरह क्लिक कर ली. आप यहां नीचे जायरा का इंस्टाग्राम वीडियो देख सकते हैं