view all

Good News : महिलाओं में भारतीय लिबास को बढ़ावा देने के लिए एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने उठाया ये बड़ा कदम

इन दिनों दीपिका पादुकोण अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं. दीपिका और रणवीर सिंह 14 और 15 तारीख को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं

Ankur Tripathi

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हाल ही में सबसे बड़े बहुराष्ट्रीय रिटेल कॉर्पोरेशन वॉलमार्ट कनाडा से एक खास करार किया है. दीपिका ने वॉलमार्ट कनाडा से कनाडा में रहने वाली महिलाओं में भारतीय कपड़ो को बढ़ावा देने के लिए हाथ मिलाया है. दीपिका पूरी दुनिया में एक लोकप्रिय चेहरा हैं. ऐसे में अब उन्हें वॉलमार्ट कनाडा ने इस खास काम के लिए दीपिका को चुना है. जहां दीपिका को कनाडा की महिलाओं में भारतीय फैशन को बढ़ावा देने का काम करना होगा.

ऐसे में अब दीपिका 'आल अबाउट यु' ब्रांड से जुड़ चुकी हैं. वहीं दीपिका भारत में भी कई ब्रांड्स का चेहरा हैं. जिसमें मिंत्रा जैसे कई ब्रांड्स शामिल हैं. आपको बता दें, दीपिका पादुकोण आज करीब 20 ब्रांड्स को एंडोर्स करती हैं. दीपिका आखरी बार इस साल रिलीज हुई फिल्म 'पद्मावत' में नजर आईं थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई थी.


[ यह भी पढ़ें : OMG : इस दमदार एक्टर को 'राउडी राठौड़' के सीक्वल में देखना चाहते हैं अक्षय कुमार, जानिए नाम ]

आपको बता दें, इन दिनों दीपिका पादुकोण अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं. दीपिका और रणवीर सिंह 14 और 15 तारीख को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस खबर को इस जोड़ी ने खुद ही अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ साथ साझा किया था. जिसके बाद से इस जोड़ी को बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं.