view all

चीन में भी दिखाया दंगल ने दम, कमाई पहुंची 72 करोड़ के पार

पीके ने अब तक 792 करोड़ रुपए की कमाई की है तो दंगल ने कमा लिए हैं 790 करोड़

Hemant R Sharma

चीन से दंगल के लिए वैसी ही खबरें आ रही हैं जैसी कि ये फिल्म जब भारत में रिलीज हुई थी तब आया करती थीं. तीसरे दिन दंगल ने 72 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करके साबित कर दिया है कि ये फिल्म अब चीन के लोगों को भी पसंद आ रही है.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि दंगल ने चीन में 72.68 करोड़ रुपए की कमाई करके ओपनिंग वीकएंड को सक्सेसफुल बना दिया है.


चीन में दंगल चीनी भाषा में डब करके रिलीज की गई है और इस फिल्म का नाम चीन में शिओई जियाओ बाबा रखा गया है. जिसका चीनी भाषा में मतलब होता है पिताजी चलो कुश्ती लड़ें.

दंगल ने पीके के मुकाबले 790 करोड़ की कमाई की है और ये अब सिर्फ पीके की कुल कमाई से 2 करोड़ रुपए कम है पीके ने अब तक 792 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

बस अब ये ही देखना है कि दंगल कुल कितनी कमाई करके पीके को पीछे छोड़ती है.