view all

चीन में चला आमिर का जलवा, दंगल ने 2 दिन में कमाए 40 करोड़

दंगल ने पीके से दोगुनी कमाई कर ली है लेकिन अभी भी उसे 792 करोड़ से ज्यादा कमाना है तभी पीके का रिकॉर्ड टूटेगा

Hemant R Sharma

चीन से दंगल के लिए गुड न्यूज आ रही है. चीन में आमिर खान की दंगल ने 2 दिन में 40 करोड़ रुपए की कमाई करके नया रिकॉर्ड बना लिया है. हालांकि ये फिल्म वहां 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है लेकिन अभी के लिए इसे रिकॉर्ड माना जा सकता है.

तरण आदर्श ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. शुक्रवार और शनिवार का ये कलेक्शन है और अभी ये सिर्फ शुरुआत है. चीन में आमिर की फिल्म को डब करके उसका नाम शुआई जियाओ बाबा रखा गया है, जिसका मतलब है पिताजी चलो कुश्ती लड़ें.


दंगल का ये कलेक्शन पीके की कमाई से दुगुना है. आमिर की पीके चीन में रिलीज हुई थी और इसने वहां 100 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

फिलहाल दंगल ने 718 करोड़ रुपए की कमाई कर रखी है और अभी इसका कलेक्शन पीके के मुकाबले कम है. पीके ने 792 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड बना रखा है जिसे हो सकता है दंगल जल्दी ही तोड़ भी दे.

दंगल के बाद चीन में सलमान की ट्यूबलाइट भी रिलीज होनी है जिसके बाद हो सकता है भारत से ज्यादा अब चीन से फिल्में कमाई करने का नया रास्ता खोज लें.

दंगल पहलवान महावीर फोगाट की जिंदगी पर बनी फिल्म है. जिसमें वो अपनी बेटी गीता फोगाट को इस तरह ट्रेंड करते हैं कि गीता भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर लाती है लेकिन इससे पहले कैसे उनको अपने ही लोगों से संघर्ष करना पड़ा है दंगल उसी की कहानी को दिखाती है.