view all

गूगल ने डूडल बनाकर किया दादासाहेब फाल्के को याद

दादासाहेब फाल्के को ‘फादर ऑफ इंडियन सिनेमा’ के नाम से भी जाना जाता है

Akash Jaiswal

सोमवार को दादासाहेब फाल्के के 148 वें जन्मदिन के मौके पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें सम्मान दिया. ‘फादर ऑफ इंडियन सिनेमा’ कहे जाने वाले दादासाहेब का पूरा नाम धुंडीराज गोविंद फाल्के है. लोग प्रेमपूर्वक उन्हें दादासाहेब फाल्के कहकर बुलाते हैं.

दादासाहेब का जन्म 30 अप्रैल, 1870 को नाशिक जिले (महाराष्ट्र) के त्रिम्बक में हुआ था. 1913 में उन्होंने देश को अपनी पहली साइलेंट फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ दी. इस फिल्म की कहानी और इसके स्पेशल इफेक्ट्स ने इसे दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय बनाया. अपने 19 साल के करियर में उन्होंने 95 फिल्में और करीब 27 शोर्ट फिल्म्स बनाए.


गूगल द्वारा पेश किए गए डूडल को कलाकार अलीशा नंधरा ने बनाया है. अपने एक ब्लॉग पोस्ट में गूगल ने कहा, “आज डूडल युवा दादासाहेब को एक्शन भरे रूप में पेश कर रहा है क्योंकि उन्होंने देश की कुछ अनमोल फिल्में निर्देशित की."

आपको बता दें कि दादासाहेब के सम्मान ने 1969 में भारत सरकार ने दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड की स्थापना की. इंडियन सिनेमा में इस अवॉर्ड को बेहद सम्मानीय और कीमती माना जाता है.