view all

इंदु सरकार: फिल्म रिलीज पर मंडराया संकट, कांग्रेस ने महाराष्ट्र CM को लिखा लेटर

कांग्रेस के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने सी एम को पत्र लिखकर करवाई करने की मांग की है

Akash Jaiswal

फिल्म ‘इंदु सरकार’ को लेकर कांग्रेस पार्टी में आक्रोश जारी है. कांग्रेस ने अब महराष्ट्र के मुख्यामंत्रो देवेन्द्र फडनवीस को चिट्टी लिखकर इस मामले हस्तक्षेप करने की मांग की है.

महाराष्ट्र विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष राधाकृष्ण विरवे पाटिल ने सीएम को लैटर लिखकर इस मामले पर ध्यान देने की सिफारिश की है.


ये रही राधाकृष्ण विरवे पाटिल द्वारा सीएम को लिखी हुई लेटर की कॉपी.

मधुर भंडारकर कि ये फिल्म 1975 से 1977 के बीच भारत में इंदिरा गाँधी के दौर में लगे इमरजेंसी पर आधारित है.

अब कांग्रेस पार्टी का कहना है कि फिल्म में इंदिरा गांधी और उनके बेटे राजीव गांधी की छवि खराब की गई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके लीडर्स को फिल्म में गलत ढंग से पेश किया गया है.

इससे पहले मुंबई कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने सी बी एफ सी चीफ(सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) पहलाज निहलानी को एक पत्र भी लिखकर फिल्म कांग्रेस को दिखाए जाने के मांग की थी. और अब राधाकृष्ण ने इस मामले में पहल की है.

फिल्म रिलीज डेट के करीब आने के साथ-साथ इसके इर्दगिर्द संकट के बादल घिरते नजर आ रहे हैं.

इस फिल्म में नील नितिन मुकेश, कीर्ति कुल्हारी और अनुपम खेर ने काम किया है. फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है.

फिल्म का ट्रेलर यहां देखे: