view all

'कमांडो' के सेट पर मुझे वैजयंती माला बुलाते थे लोग: अदा शर्मा

अदा शर्मा कथक की बेहतरीन डांसर हैं.

Runa Ashish

क्लासिकल डांस कथक में पारंगत अदा शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'कमांडो 2' का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. लेकिन जब उनसे फिल्म की शूटिंग की बात करो तो उन्हें अपने डीओपी ( डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी ) के कई लोग याद आ जाते हैं, जो उन्हें वैजयंती माला कहते थे.

अदा ने बताया, 'मैं जब 'कमांडो' में काम कर रही थी तो मेरा इंट्रोडक्टरी सीन था जिसमें मैं इंडियन वियर मे हूं. जब हम लोग शूट कर रहे थे तो फिल्म के डीओपी ने मुझे देखते ही कहा कि मैं बिल्कुल वैजयंती माला जैसी दिखती हूं. मेरे पिता की फेवरेट ऐक्ट्रेस रही हैं वैजयंती माला.'


वो आगे बताती हैं, 'वैजयंती माला की मैंने सारी फिल्में देखी हैं. लेकिन जब मैं कथक सीख रही थी तो मेरे गुरुजी ने कहा था कि 'ज्वेल थीफ' का गाना 'होठों में ऐसी बात' गाना जरूर देखना क्योंकि उसमें वैजयंती माला ने बहुत सुंदर डांस किया है. वो गोल नहीं घूमी वो एक ही शॉट में डांस कर रही हैं.'

तो कभी आप वैजयंती माला से मिली हैं आप तो साउथ में कई बार शूट भी करती हैं?

'नहीं, मैं कभी भी उनसे नहीं मिली हूं. लेकिन हां, मैं एक बार आशा पारेख जी से जरूर मिली हूं, वो हमारे स्कूल में एक बार आई थीं तो जो उनके मैनेजर थे के एस संजय, मैंने उनसे पूछा था कि मैं बॉलीवुड में आना चाहती हूं तो उन्होंने बोला अगर अच्छी डांसर हो तो आ जाओगी. मुझे आशाजी बहुत पसंद आईं.'

ये भी पढ़ें: कमांडो विद्युत जामवाल ने कहा, 'मेरे जैसा कोई नहीं'

आपको इन दोनों एक्टर्स का डांस कैसा लगता है?

'मुझे पुरानी एक्ट्रेस में इन दोनों के डांस बहुत पसंद हैं. ऐसा लगता है कि वो शूट के साथ अपना रियाज भी जारी रखती थीं. तभी तो जब डांस की बारी आती थी तो वो इतनी आसानी से कर लेती थीं. फिर उनका ग्रेस और अदाएं देखकर लगता था कि ये क्लासिकल डांस करने और प्रैक्टिस करते रहने की ही वजह से है. उनके हाथ की मुद्राएं और उनके चेहरे के एक्सप्रेशन मुझे बहुत पसंद थे.

आपको आज के समय में इतना बेहतरीन डांस करने वाली एक्ट्रेस कौन सी लगती हैं?

वैसे तो कई हैं. प्रियंका हैं, दीपिका हैं. लेकिन जो बात ऐश्वर्या में है वो तो किसी में नहीं हो सकती है. डांस सभी अच्छा कर रही हैं लेकिन जरा सोचिए कि ऐश्वर्या के डांस में कितनी विविधता है. एक तरफ तो वो हाथों में दिया लेकर डांस करती हैं 'सिलसिला ये चाहत का' और फिर कुछ दिनों बाद वो छोटा सा स्कर्ट पहनकर 'क्रेजी किया रे' जैसा डांस करती हैं. एक तरफ वो थोड़ी अदाओं वाला धीमा धीमा डांस कर रही हैं तो दूसरी तरफ 'क्रेजी किया रे' जैसा फास्ट डांस कर रही हैं. मुझे माधुरी भी बहुत पसंद हैं.

आप एक डांसर हैं. 'कमांडो' फिल्म में आपने खूब मार धाड़ की है. कैसे किया एक डांसर ने ये सब?

हां, एक डांसर होने के नाते आपसे अपेक्षा की जाती है कि आपमें कई अदाए हों. मैं जब 1920 कर रही थी तो विक्रम सर ने कहा था कि भूल जाओ कि तुम एक डांसर हो. अगर आपके अंदर भूत आ जाता है तो थोड़े ही आप अदाओं के साथ रहेंगी आप तो वाइल्ड हो जाएंगी ना. तो जब मैं वो कर सकती हूं तो मुझे इस बात की शांति थी कि लोग मुझे इस तरीके के साथ भी अपना ही लेंगे. जहां एक्शन करते समय मेरे चेहरे पर धूल लगी होगी, मेरे बाल बिखर चुके होंगे. लोग तो मुझे वैसा देख भी चुके हैं. लेकिन हां, एक्शन के लिए मैंने ट्रेनिंग भी ली है और बंदूक चलाना भी सीखा है.