view all

'गुलाम' के सेट पर चल रही है हीरो-हिरोइन के बीच कोल्ड वॉर!

नीति टेलर, परम सिंह और विकास ने कोल्ड वॉर कि बात को स्वीकार किया

Rajni Ashish

लाइफ ओके के हिट टीवी शो 'गुलाम' में जहां रंगीला और शिवानी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शक अपना जबरदस्त प्यार दे रहे हैं. वहीं ऑफ-स्क्रीन यानी रियल लाइफ में शिवानी यानी टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर और रंगीला का रोल निभा रहे परम सिंह के बीच कोल्ड वॉर की खबरें आ रही हैं. नीति और इस शो   में नेगेटिव लीड की भूमिका अदा कर रहे विकास मनकतला के बीच  भी प्रॉब्लम्स की खबरें पता चली हैं.


नीति ने मतभेद कि बात को किया स्वीकार 

एक लीडिंग न्यूज़ पेपर से नीति ने इस बारे में बात करते हुए कहा की, "शुरू में, चीजें ठीक थीं. सेट पर हम लोग बहुत मस्ती किया करते थे. परम और मैं हर रोज एक साथ दोपहर का खाना खाते थे. विकास जो शुरुआत में अकेले बैठकर लंच करते थे, वो भी बाद में हम लोगों के साथ ही खाना खाने लगे और हमारा एक मस्ती भरा ग्रुप बन गया.

विकास कि गुंजन भी अच्छी दोस्त बन गयी थी और हम रेगुलर तौर पर बाहर जाते थे. लेकिन अब हालात बदल गए हैं. सेट पर कुछ गलतफहमी ने हमारे बीच एक दरार पैदा कर दी है. मैंने विकास से बात करने कि भी कोशिश कि लेकिन लगता है कि तब तक देर हो चुकी थी.'

नीति ने आगे परम के साथ उनकी दोस्ती के बारे में कहा कि, "क्योंकि विकास और मैं एक-दूसरे से बात नहीं करते, परम भी अब दूरी बनाए रखना पसंद करते हैं. यह दुख की बात है कि हम सभी अब बात नहीं करते हैं. मुझे पता है कि सेट पर फोन ले जाने कि अनुमति नहीं है, इसलिए मैं अपने कमरे में ही सर्फिंग करती हूं और वहीं रहना पसंद करती हूं. ईमानदारी से, मुझे इन सब बातों से बहुत दुख हुआ है और यह काफी निराशाजनक है कि हमारे बीच बातें इतनी बिगड़ गयीं.'

परम और विकास ने भी इशारों में कोल्ड वॉर कि बात को स्वीकारा 

वहीं परम ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ कहने कि जरूरत है. हम सभी यहां काम करने के लिए आए हैं और मैं अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं और अपने करियर में आगे बढ़ना चाहता हूं'

विकास ने भी परम जैसी बातें करते हुए कहा कि "हम सभी सह-अभिनेता हैं और सेट पर दोस्ती या रिलेशन बनाने नहीं आते हैं. जहां तक मेरे सहकर्मियों की बात आती है, तो मैं सिर्फ शांति और सौहार्द चाहता हूं ताकि हम सब शो के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें."