view all

मेरी दुर्गा : अब चाइल्ड एक्टर्स के बीच शुरू हुआ कोल्ड वॉर

'मेरी दुर्गा' के सेट पर ना सिर्फ इस शो की मेन चाइल्ड एक्टर्स के बीच प्रॉब्लम्स हैं बल्कि उनकी माओं के बीच भी तनातनी चल रही है

Rajni Ashish

अब तक आपने फिल्म और टीवी कि दुनिया में एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के बीच कोल्ड वॉर की खबरें सुनी होंगी.

लेकिन अगर हम आपको बताएं कि अब ये कोल्ड वॉर सिर्फ सीनियर एक्टर्स तक ही सिमित नही रह गयी है.


बल्कि अब इस ट्रेंड को चाइल्ड आर्टिस्ट भी फॉलो करने लगे हैं तो आप क्या कहेंगे.

अब हम आपको स्टार प्लस के टीवी शो 'मेरी दुर्गा' के सेट पर दो चाइल्ड आर्टिस्ट के बीच के कोल्ड वॉर की खबर बताने जा रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक 'मेरी दुर्गा' में दुर्गा का मुख्य किरदार निभा रही चाइल्ड आर्टिस्ट अनन्या अग्रवाल और शो में मुख्य विलन के तौर पर दिख रही अरिशफा खान के बीच सीरियल की तरह ही रियल लाइफ में भी जबरदस्त कॉम्पीटीशन और कोल्ड वॉर चल रहा है.

सूत्रों के मुताबिक अरिशफा के शो में शामिल होने के बाद परेशानी शुरू हुई.

शुरुआत में अनन्या शो में दूसरे बाल कलाकारों से दूरी बनाए रखती थीं, लेकिन जब अरिशफा ने उन सभी को अपना दोस्त बना लिया, तो अनन्या भी उनसे दोस्ती करने लगी.

साथ ही अरिशफा ने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाकर पिक्चर और वीडियो डालने शुरू किये जिससे उनकी फैन फॉलोविंग बढ़ने लगी.

इसके बाद अनन्या ने भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन किया ताकि उनकी भी फैन फॉलोविंग बढे.

अब ये दोनों लगातार अपनी अपनी  पिक्चर्स और वीडियोस पोस्ट करती रहती हैं और दोनों के बीच अपरोक्ष तौर पर फैन फॉलोविंग बढ़ने का कॉम्पीटीशन शुरु हो गया है.

यहां तक तो ठीक था लेकिन अब अनन्या और अरिशफा के इस कोल्ड वॉर में उनकी मायें भी कूद गयीं हैं.

अब इनकी माओं के बीच गाड़ियों और वैनिटी वैन के लिए कॉम्पीटीशन चल रहा है.

एक नेशनल डेली से बात करते हुए अनन्या की मां कहती हैं , 'लड़कियों के बीच कोई लड़ाई नहीं है, ये सिर्फ इतना ही है कि एक दूसरे से ज्यादा बातें नही करती हैं.

अपने सभी सह-कलाकारों से दोस्ती करना जरुरी नही है.इसके अलावा अनन्या के सेट पर अपने अलग फ्रेंड्स पहले से हैं.

वहीं सोशल मीडिया फॉलोवर्स के लिए अनन्या और अरिशफा के बीच कॉम्पीटीशन की बात सच नही है.

हालांकि अरिशफा की मां का कुछ और ही कहना है, 'अनन्या की मां को शुरुआत से ही मेरी बेटी से परेशानी थी.

वह हमें ताना देते हैं कि हमारे जैसे लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं, जबकि वे कार से यात्रा करते हैं.

उसने यह भी कहा कि मेरी बेटी शिक्षित नही है, 'हम सड़क छाप लोग नहीं हैं '.

पहली बार आउटडोर शूट के दौरान उनके तानों की वजह से मैंने आगे के लिए अलग से यात्रा करने का फैसला किया.

हमने अनन्या की मां के द्वारा बुरी तरह से व्यवहार किए जाने के बाद भी शो पर बने रहने का फैसला किया.

अगर वह सोचती हैं कि उनकी बेटी शो कि लीड है , तो उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि मेरी बेटी भी मेन विलन है.

इस बात का कोई नकार नहीं सकता कि उनकी दुश्मनी सामने आ गई है.