view all

'एक आस्था ऐसी भी' शॉकिंग : टीवी शो ने बनाया दो दोस्तों को दुश्मन

सेट पर कंवर ढिल्लों और अभिनव कपूर के बीच गरमा-गर्म बहस हुयी

Rajni Ashish

स्टार प्लस के शो 'एक आस्था ऐसी भी' से एक शॉकिंग न्यूज आयी है.

शो के मेन लीड शिव का किरदार निभा रहे कंवर ढिल्लों और उनके ऑन-स्क्रीन भाई बलवान का रोल प्ले कर रहे एक्टर अभिनव कपूर की दोस्ती के चर्चे हर तरफ हुआ करते थे.


 

दोनों को शो के सेट पर जय-वीरू के नाम से बुलाया जाता था.

लेकिन कहते हैं ना कि फिल्म्स और टीवी की दुनिया में ना दोस्ती ना दुश्मनी कोई भी चीज परमानेंट नहीं होती.

अब कंवर और अभिनव के बीच दोस्ती दुश्मनी में बदल गयी है.

क्यों बदली दोस्ती दुश्मनी में ?

सूत्रों के मुताबिक 'एक आस्था ऐसी भी' के सेट पर कंवर और अभिनव के बीच जमकर 'तू-तू,मैं-मैं' हुयी.

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बहस तकरार में बदल गयी जिसे पूरी यूनिट ने देखा.

दरअसल कुछ दिनों पहले एक यूनिट मेंबर ने अभिनव को सेट पर उनके को-स्टार्स से आधा घंटे पहले बुला लिया और इसके पीछे वजह ये दी कि कंवर को अभी तैयार होने में वक्त लग रहा है इसलिए उन्हें पहले आना पड़ेगा.

बस फिर क्या था इस बात से अभिनव आग बबूला हो गए.

हाथापाई की आ गयी थी नौबत 

कंवर ने अपने इंटरव्यू में इस झगड़े कि पुष्टि करते हुए कहा कि ,

"मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि उस दिन अभिनव को क्या हुआ,उसने मुझ पर अनायास ही गुस्सा करना शुरु कर दिया.

अभिनव को ये लगा कि मेरी वजह से उसे इंतजार करना पड़ रहा है जबकि ये सच नहीं था.

बल्कि सेट रेडी नहीं था इसलिए मैं खुद उसके रेडी होने का इंतजार कर रहा था.

मैंने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वो समझने को तैयार ही नहीं हुआ.

यहां तक की मुझे उसने सबके सामने उल्टा-सीधा बोलना शुरु कर दिया.

इसके बाद बात बिगड़ गयी.  सौभाग्य से, हमारे आसपास के लोगों ने हस्तक्षेप किया वरना स्थिति गंभीर हो सकती थी. "

अभिनव ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि, "हां, हम लोगों में तकरार हुयी , क्योंकि मुझे करीब आधे घंटे तक इंतजार करना पड़ा था.

बाद में, मुझे लगा कि इसे टाला  जा सकता था.हम दोस्त थे, इसलिए हमें एक-दूसरे के लिए पर्सनल नहीं होना चाहिए था.

मुझे बाद में ये एहसास हुआ कि जो हुआ वो बहुत गलत हुआ.

लेकिन लड़ाई के समय, मैं ये समझने की मनोदशा में नहीं था.एक तकरार के बाद सामान्य होने के लिए समय लगता है.

मुझे उम्मीद है कि चीजें अंततः हमारे बीच बेहतर हो जाएंगी.

लेकिन फिलहाल, हम एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं. "