view all

Shocking : आज रात से मध्यप्रदेश के सारे सिनेमाघर बंद रहेंगे, जानिए वजह

मनोरंजन कर के रूप में प्रदेश में 100 रुपए के टिकट पर 5 प्रतिशत टैक्स लगाया जाता है. 200 के टिकट पर 10 प्रतिशत इसके विरोध में सिनेमा एसोसिएशन बंद रखने का फैसला किया है

Ankur Tripathi

मध्यप्रदेश से सिनेमा घरों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. मध्य प्रदेश सिनेमा एसोसिएशन ने नगर के प्रशाशन द्वारा लगाए गए मनोरंजन टैक्स के विरोध में कल यानी 5 अक्टूबर से मध्यप्रदेश के सारे सिनेमा घरों को बंद करने का फैसला किया है. आपको बता दें , मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एसोसिएशन ने इसे अनिश्चितकाल के लिए  भी बंद कर सकता है.

आपको बता दें, मनोरंजन कर के रूप में प्रदेश में 100 रुपए के टिकट पर 5 प्रतिशत टैक्स लगाया जाता है. 200 के टिकट पर 10 प्रतिशत और 300 से 500 के बीच के टिकट पर 15 प्रतिशत मनोरंजन कर लगाया जाता  है. इसी के विरोध में इस फैसले को लिया गया है.


[ यह भी पढ़ें : Buzz : करण जौहर ने देखी आयुष शर्मा की फिल्म 'लवयात्री' दे दिया ऐसा रिएक्शन ]

आपको बता दें, कल सिनेमाघरों में सलमान खान द्वारा निर्मित 'लवयात्री' रिलीज होने वाली है. इसके साथ ही आयुषमान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' भी रिलीज होने वाली है. इस बंद के चलते फिल्म की कमाई में बड़ा असर पड़ता दिखाई देगा.