view all

चीन के मशहूर डॉक्टर ने दिखाई दरियादिली, इरफान को दिया कैंसर के इलाज का न्यौता

चीन के ग्वांझायू शहर में स्थित फूडा कैंसर अस्पताल बेहद नवीन तकनीक से कैंसर का इलाज करने के लिए जाना जाता है.

Arbind Verma

अभी हाल ही में इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ चीन में रिलीज की गई है. इस फिल्म ने चीन में जबरदस्त कमाल दिखाया. इस फिल्म के रलीज होने के बाद से इरफान खान की फैन फॉलोइंग चीन में काफी बढ़ गई है. हालांकि, इरफान इन दिनों अपने कैंसर का इलाज चीन में करवा रहे हैं. लेकिन अब चीन के एक डॉक्टर ने इरफान के इलाज के लिए उन्हें चीन आने का न्यौता दिया है.

चीन के डॉक्टर ने दिया इरफान को न्यौता


वैसे तो इरफान खान इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. लेकिन चीन के एक डॉक्टर को इरफान से इतनी हमदर्दी हो गई कि उन्होंने इरफान का इलाज करने की इच्छा जताई है. चीन के प्रसिद्ध फूडा कैंसर हॉस्पिटल के प्रेसिडेंट और ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर खचेंग शू ने कहा है कि, ‘अगर इरफान चाहें तो वो हमारे अस्पताल में कैंसर का इलाज करवा सकते हैं.’

नई तकनीक से किया जाता है इलाज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ‘चीन के ग्वांझायू शहर में स्थित फूडा कैंसर अस्पताल बेहद नवीन तकनीक से कैंसर का इलाज करने के लिए जाना जाता है. यहां कैंसर के इलाज के लिए क्रायोसर्जरी जैसी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है.’