view all

Good News : इंदु सरकार के रिलीज का रास्ता साफ, पढ़िए कितने सीन कटे?

'इंदु सरकार' के पास होने पर मधुर भंडारकर को मिली राहत

Hemant R Sharma

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की समीक्षा समिति से फिल्म को मंजूरी दिए जाने के बाद खुशी व राहत मिलने की बात कही है. भंडारकर ने ट्विटर पर कहा कि फिल्म को कुछ कट्स के साथ मंजूरी दी गई.

पहलाज निहलानी ने राजनीति के चश्मे से देखा ‘इंदु सरकार’ का ट्रेलर


भंडारकर ने ट्वीट किया, "सीबीएफसी की समीक्षा समिति को धन्यवाद. इंदु सरकार को कुछ कट के साथ मंजूरी दी गई. खुश हूं और राहत महसूस कर रहा हूं. इस शुक्रवार, 28 जुलाई को आप फिल्म सिनेमा घरों में देखेंगे."

फिल्म की पृष्ठभूमि 1975-77 के आपातकाल के समय की है. इसमें नील नितिन मुकेश, कीर्ति और कुल्हारी तोता राय चौधरी प्रमुख भूमिकाओं में है. इसमें सुप्रिया विनोद, अनुपम खेर भी हैं. फिल्म में किरदार दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व संजय गांधी से प्रेरित हैं.

इंदु सरकार: सेंसर बोर्ड के 14 कट्स की सलाह पर बौखलाए मधुर भंडारकर

सीबीएफसी ने 12 कट के साथ दो खंडन के साथ फिल्म इंदु सरकार को मंजूरी दी. इसमें हटाए गए शब्दों में आरएसएस व अकाली जैसे भी शामिल हैं.