view all

'बेवॉच' ने छुड़ाए सेंसर बोर्ड के पसीने

सेंसर बोर्ड को समझ नहीं आ रहा कि वो क्या-क्या काटें और क्या दिखाएं, पूरी फिल्म में बिकिनी छाई हुई है

Hemant R Sharma

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म बेवॉच को सर्टिफिकेट देने में सेंसर बोर्ड के पसीने छूट गए है. 2 जून को ये फिल्म इंडिया में रिलीज होनी है और इसके कंटेंट को लेकर सेंसर बोर्ड पसोपेश में है कि इसे कैसे सर्टिफाइ किया जाए.

प्रियंका चोपड़ा का एक धमाकेदार रोल इस फिल्म में होने की वजह से हो सकता है प्रियंका पूरी टीम के साथ इस फिल्म को यहां प्रमोट करने भी आ जाएं और प्रियंका ने इसके कंटेंट के लिए पहले ही चेतावनी दे दी है कि ये बच्चों के लायक नहीं है.


सेंसर बोर्ड के सूत्रों का ये कहना है कि ये एक धर्मसंकट है, सबसे बड़ी दुविधा है जो हाल फिलहाल के सभी दुविधाओं से ऊपर है. हम बेवॉच में बिकिनी फेस्टिवल को कैसे एक लाइन में लेकर आएंगे?

गाइडलाइन ये कहते हैं कि जरुरत से ज्यादा न्यूडिटी को रोकना होगा. हमारी फिल्मों में बिकिनी शॉट्स एक बड़ी बात बन गई है. इसके लिए प्रोड्यूसर को ब्लेम करना जायज नहीं दिखाई देता.

सूत्रों का ये भी कहना है कि जब सीन बीच साइड पर लिए गए हैं तो हम उसे हटा नहीं सकते. हम ये भी तो नहीं कह सकते कि बिकिनी पहनने वाली लड़कियों को डिस्कोथेक में या होटल में दिखाया जाए, लेकिन पूरी फिल्म ही बीच साइड पर शूट की गई है तो उसे हम कैसे काट सकते हैं?

बेवॉच के बहुत सारे बच्चे भी प्रशंसक हैं. ऐसे में इन सीन्स को हटाना सेंसर बोर्ड के लिए टेढ़ी खीर है. आपको बता दें कि बेवॉच अमेरिका की एक टीवी सीरिज है  जिसे 1999-2001 में टीवी पर प्रसारित किया गया था. इस सीरिज को देखने वालों में विदेश और हिंदुस्तान के लोग ज्यादा थे.

प्रियंका चोपड़ा सरीखी ये फिल्म 2 जून 2017 को रिलीज की जाएगी जिसके निर्देशक हैं सेठ गोर्डन और प्रोड्यूसर हैं ड्वेन जॉनसन, इवान रेइटमैन, बीयू फ्लाइन आदि.