view all

सीबीएफसी ने पास की ‘फकीर ऑफ वेनिस’, फरहान की फिल्म को मिला यू/ए सर्टिफिकेट

फरहान इसी फिल्म से करने वाले थे बॉलीवुड में डेब्यू

Arbind Verma

पिछले कुछ समय से फिल्मकारों के लिए अपनी फिल्म को सीबीएफसी से पास करवाना बहुत मुश्किल काम हो गया है. उड़ता पंजाब से लेकर हरामखोर और हाल ही में आई लिप्सटिक अंडर माय बुर्खा और पद्मावती ने सीबीएफसी के नियमों को फेस किया. हालांकि, फरहान अख्तर और अन्नु कपूर स्टारर फिल्म ‘फकीर ऑफ वेनिस’ को सीबीएफसी ने यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है.


इस फिल्म का ट्रेलर काफी दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया था. इस फिल्म में फरहान अख्तर एक फोटोग्राफर की भूमिका निभा रहे हैं जबकि अन्नु कपूर ने एक पेंटर का रोल अदा किया है. जिसने लंबे समय तक रेत के नीचे दबे रहकर तपस्या की थी. फरहान इस फिल्म में एक फकीर को कैमरे में कैद करना चाहते हैं. काफी खोजबीन के बाद उन्हें वो फकीर मिल भी जाता है.

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अन्नु कपूर की एक्टिंग बड़ी ही कमाल की है. इस फिल्म के गानों को संगीत से सजाया है ए आर रहमान ने.

आपको बता दें कि फिल्ममेकर आनंद सुरापुर की इसी फिल्म से फरहान बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे लेकिन किन्हीं वजहों से ये फिल्म डिले हो गई. जिसके बाद उन्होंने फिल्म ‘रॉक ऑन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फरहान की फिल्म ‘फकीर ऑफ वेनिस’ इसी साल रिलीज होगी.