view all

Miss Universe 2018: 93 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ फिलीपींस की कैट्रिओना ने अपने नाम किया यह खिताब

फिलीपींस की कैट्रिओना ग्रे ने बीते सोमवार को बैंकॉक में मिस यूनिवर्स 2018 खिताब अपने नाम किया.

Hemant R Sharma

साल 2018 अपने अंतिम दौर मे है. यह साल कई लोगों के लिए बेहद खास साबित हुआ. ऐसे में अब मिस यूनीवर्स 2018 का खिताब जीतने वाली खूबसूरत सुंदरी का नाम सामने आ चुका है. बता दें, फिलीपींस की कैट्रिओना ग्रे ने बीते सोमवार को बैंकॉक में मिस यूनिवर्स 2018 खिताब अपने नाम किया. इस खिताब के लिए भारत की नेहा चूड़ास्मा भी शामिल हुई थी लेकिन वह टॉप 20 प्रतिभागियों में अपनी जगह नहीं बना सकी.

आपको बता दें कि कैट्रिओना सिंगर और म्यूजिशियन हैं. 24 वर्षीय कैट्रिओना ने 93 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ यह खिताब अपने नाम किया है. मिस यूनिवर्स 2017 की विजेता रही डेमी ले नील-पीटर्स ने यह ताज कैट्रिओना को पहनाया. अमेरिका के बोस्टन स्थित बर्कले कॉलेज ऑफ म्यूजिक से पढ़ीं गायिका और मॉडल ग्रे मिस यूनिवर्स बनने वाली फिलीपींस की चौथी महिला हैं.

(यह भी पढ़ें : Kedarnath: दादी शर्मिला टैगोर को सारा पर है बहुत गर्व, खुद मैसेज कर बताई बात)

दक्षिण अफ्रीका की तमारीन ग्रीन दूसरे और वेनेजुएला की स्टेफनी गुतीरेज तीसरे स्थान पर रहीं. आपको बता दें कि, बैंकॉक में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में 93 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था.