view all

‘कान फिल्म फेस्टिवल’ में सेल्फी लेने पर लगा बैन, अव्यवस्था फैलने का दिया हवाला

साल 2015 में भी लगा था सेल्फी पर बैन

Arbind Verma

अब ये जो खबर आ रही है वो थोड़ी सी मुश्किल भरी है कलाकारों के लिए क्योंकि कान फिल्म फेस्टिवल में सेल्फी लेने पर अब बैन लगा दिया गया है. अब कोई भी कलाकार इस फेस्टिवल के दरम्यान किसी भी तरह की सेल्फी नहीं ले पाएगा.

कान में लगा सेल्फी पर बैन


‘कान फिल्म फेस्टिवल’ में कलाकारों और तमाम लोगों के सेल्फी लेने पर बैन लगा दिया गया है. अब कोई भी इस फेस्टिवल के दौरान सेल्फी नहीं ले पाएगा. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि आयोजकों का मानना है कि सेल्फी लेने से इवेंट में अव्यवस्था फैल जाती है. हालांकि, ये अभी साफ नहीं किया गया है कि समारोह में जिन फिल्मों का प्रीमियर होगा, उनके स्टार-कास्ट पर ये बैन लागू होगा या नहीं. आयोजकों ने कहा कि, ‘सेल्फी लेने की वजह से इवेंट में बहुत ज्यादा अव्यवस्था फैल जाती है, जिससे फेस्टिवल पर खासा असर पड़ता है. कई हॉलीवुड स्टार्स को इस इवेंट के दरम्यान रेड कार्पेट पर भी सेल्फी लेते हुए देखा गया है.’

2015 में भी लगा था सेल्फी पर बैन

साल 2015 में भी कालाकरों और तमाम लोगों पर सेल्फी लेने को लेकर आयोजकों ने बैन लगाया था लेकिन कुछ समय बाद ही इस फैसले को वापस भी ले लिया गया था.