view all

35 साल पहले आज ही के दिन अमिताभ बच्चन का हुआ था पुनर्जन्म

2 अगस्त बच्चन परिवार के लिए बेहद खास दिन होता है

FP Staff

2 अगस्त का ही वो तारीख है जब बिग बी अमिताभ बच्चन को नई जिंदगी मिली थी.

ये घटना 35 साल पहले की है जब मनमोहन देसाई की फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरन 26 जुलाई 1982 को अमिताभ बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल ले जाया गया.


दरअसल अमिताभ बच्चन इस फिल्म में फाइट सीन शूट कर रहे थे. सीन के मुताबिक अभिनेता पुनीत इस्सर को अमिताभ को घूंसा मारना था. पुनीत ने जो घूंसा मारा वो सीधे अमिताभ की आंतो में जा कर लगा और वो बेहोश हो गए.

आनन फानन में अस्पताल पहुंचे अमिताभ कोमा में चले गए. पूरा देश इस दुर्घटना से स्तब्ध था. लोग मंदिरों में अमिताभ की सेहत के लिए प्रर्थना करने लगे.

अमिताभ को देखने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल पहुंचीं थीं. पत्नी जय बच्चन नंगे पैर पैदल चलके सिद्धिविनायक मंदिर तक प्रार्थना करने गईं थीं.

इनसब लोगों की प्रार्थनाओं ने असर दिखाया और 2 अगस्त 1982 को अमिताभ का पैर हरकत करने लगा. डॉक्टर ने अमिताभ को खतरे से बाहर बताया.

तब से ही 2 अगस्त बच्चन परिवार के लिए बहद खास दिन होता है. बुद्धवार को अमिताभ ने इसके ट्वीट भी किया.

हालांकि इस यह मात्र दुर्घटना थी पर फिर भी पुनीत इस्सर को इस एक्सिडेंट के बाद काम मिलना लगभग बंद हो गया था.