view all

Winner List: ऐश्वर्या राय को मिला एक्सीलेंस इन ग्लोबल सिनेमा अवार्ड

ये रहीं इस साल की इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबोर्न की विनर्स लिस्ट

Akash Jaiswal

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबोर्न 2017 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न शहर में किया गया.इस फिल्म फ्रेस्टिवल में भारत के 20 विभिन्न भाषाओं की कुल 60 फिल्मों को शामिल किया गया.

इस फिल्म फेस्टिवल में 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का ' को बेस्ट इंडियन फिल्म के अवार्ड से सम्मानित किया गया.

आमिर खान की सुपर हिट फिल्म ‘दंगल’ के लिए नितेश तिवारी को  बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड दिया गया. फिल्म ‘पूर्णा’ के लिए 'इक्वलिटी इन सिनेमा अवार्ड' से राहुल बोस को सम्मानित किया गया.

कोंकणा सेन शर्मा को 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से सम्मानित किया गया.

बेस्ट एक्टर का अवार्ड फिल्म ‘एम एस धोनी अनटोल्ड स्टोरी’ में बेहतरीन अभिनय के लिए सुशांत सिंह राजपूत को दिया गया.

ट्रैप्ड के लिए राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर (स्पेशल मेन्शन), अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'पिंक' को बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया.

‘बाहुबली 2’ और ‘दंगल’ को पीपल्स च्वाइस अवार्ड से सम्मानित किया गया.

करण जौहर को ‘लीडरशिप इन सिनेमा अवार्ड’मिला.

ऐश्वर्या राय को वेस्टपैक आईएफएफएम एक्सीलेंस इन ग्लोबल सिनेमा अवार्ड से सम्मानित किया गया.

इंडियन फिल्म फेस्टिवल आफ मेलबर्न की संस्थापक मीतू भौमिक ने' लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' के आस्ट्रेलियाई प्रीमियर की मेजबानी करने पर खुशी जाहिर करते हुए इसे सुखद अनुभव बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि यह फिल्म इस बात का सबूत है कि पिछले कुछ सालों में महिला केंद्रित फिल्मे भारत में आकार ले रही है. उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल में ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ के प्रदर्शन का उद्देश्य भारतीय सिनेमा की विविधता को दर्शाना है.’

जानकारी के अनुसार इस फिल्म फेस्टिवल में भारत के विभिन्न 20  भाषाओं कि कुल 60  फिल्मो का प्रदर्शन किया जायेगा.इस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड अभिनेत्री और बच्चन परिवार की बहु अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ,फिल्म निर्माता -निर्देशक करण जौहर, अभिनेता राजकुमार राव,आदिल हुसैन, मलाइका अरोड़ा, नितेश तिवारी और विक्रम फडनीस सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.