view all

RIP: मशहूर सिंगर मोहम्मद अजीज का 64 साल की उम्र में हुआ निधन

वो मंगलवार को ही मुंबई पहुंचे थे जहां दोपहर को 3 बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई

Arbind Verma

बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर प्लेबैक सिंगर मोहम्मद अजीज का आज मंगलवार को निधन हो गया. उनकी उम्र महज 64 साल की ही थी. 90 के दशक में अजीज ने सैंकड़ों हिट गाने गाए. अजीज सोमवार की रात को कोलकाता में थे. वो मंगलवार को ही मुंबई पहुंचे थे जहां दोपहर को 3 बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई.

मोहम्मद अजीज का हुआ निधन


90 के दशक में कई सारे सुपरहिट गाने गाने वाले मशहूर सिंगर मोहम्मद अजीज का आज मंगलवार को निधन हो गया. अजीज महज 64 साल के ही थे. ऐसा कहा जै रहा है कि घर लौटते वक्त एयरपोर्ट पर मोहम्मद अजीज को हार्ट में परेशानी हुई. ड्राइवर ने उन्हें नानावती अस्पताल पहुंचाया और उनकी बेटी को इसकी जानकारी दी. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने अजीज को मृत घोषित कर दिया.

मर्द से किया था फिल्मी करियर का आगाज

आपको बता दें कि, मोहम्मद अजीज का जन्म साल 1954 में पश्चिम बंगाल में हुआ था. अजीज ने बॉलीवुड में पहला गाना फिल्म ‘मर्द’ के लिए गाया था. उन्हें अनु मलिक ने अमिताभ की फिल्म ‘मर्द’ के टाइटल सॉन्ग ‘मैं हूं मर्द तांगे वाला’ से हिंदी प्लेबैक सिंगिंग में ब्रेक दिया था. उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली, ओड़िया और अन्य क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों के लिए भी गाना गाया.